उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में रंग-बिरंगे दीयों की बढ़ी मांग, आज शाम होगा दिवाली जैसा माहौल - ghaziabad news hindi latest

अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी ने आज भूमिपूजन किया. शाम का समय दिवाली जैसी रोनक लेकर आने वाला है. गाजियाबाद की मार्केट में अलग-अलग तरह के दीपक मिल रहे हैं, जिनमें रंग-बिरंगे दीपक से लेकर पारंपरिक मिट्टी के दीए शामिल हैं.

गाजियाबाद में रंग बिरंगे दीयों की धूम
गाजियाबाद में रंग-बिरंगे दीयों की धूम.

By

Published : Aug 5, 2020, 1:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज का दिन बेहद खास है. शाम का समय दिवाली जैसी रोनक लेकर आने वाला है. गाजियाबाद की मार्केट में अलग-अलग तरह के दीपक मिल रहे हैं, जिनमें रंग-बिरंगे दीपक से लेकर पारंपरिक मिट्टी के दीए शामिल हैं. अलग-अलग तरह के दीयों की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि लोगों को उन्हें खरीदने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है. सुबह से ही लोगों ने शाम की तैयारी शुरू कर दी है.

गाजियाबाद में रंग बिरंगे दीयों की धूम.

रंग-बिरंगे दीपकों की धूम

रंग-बिरंगे दीपकों से घर सजाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि शाम को रंग-बिरंगे दीयों से रौशनी भी बिखेरेंगे. वहीं, विक्रेताओं का कहना है कि दीयों की बिक्री में रिकॉर्ड तेजी है, जितने दीपक दीवाली पर नहीं बिके थे, उतने दीपक अब बिक रहे हैं. लोग जल्दी से जल्दी दीये खरीदकर घर ले जाना चाहते हैं और उन दीयों को घर में लगाने से पहले उनकी सजावट का काम कर रहे हैं.


दिवाली वाली लाइट भी तलाश रहे लोग

मार्केट में कुछ ऐसे लोग भी नजर आए, जो दिवाली पर लगने वाली रंग-बिरंगी रोशनी वाली लाइट तलाश रहे हैं. हालांकि कोरोना काल में कम ही दुकानों पर ऐसी लाइट मिल पा रही है, लेकिन जिनके पास दिवाली का स्टॉक पड़ा है, वह ऐसी लाइट बेच रहे हैं. सबको ऐसी लाइटिंग नहीं मिल पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details