लखनऊ: राजधानी समेत देश के टॉप विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रस्तावित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2021 का टलना लगभग तय हो चुका है. यह परीक्षा आगामी 13 जून को प्रस्तावित है, लेकिन कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात को देखते हुए इसे टालने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल इस पर अंतिम मुहर 24 घंटे में लगेगी. एनएलयू कंसोर्टियम की एक बैठक का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है. जानकारों की मानें तो एनएलयू कंसोर्टियम के ज्यादातर सदस्य परीक्षा को टालने के पक्ष में हैं.
दूसरी बार बदली जा रही तारीखें
देश के टॉप विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जाता है. क्लैट 2021 का आयोजन एनएलयू हैदराबाद के कुलपति की अध्यक्षता में किया जा रहा है. आयोजकों की ओर से जनवरी 2021 में इस परीक्षा के आयोजन के संबंध में सूचना जारी की गई थी. सीबीएसई और आईएससी की परीक्षाओं को देखते हुए इसे 13 जून को कराने का फैसला लिया गया था. लेकिन, अब इसे दोबारा टालने की तैयारी की जा रही है.
इन मुद्दों पर बैठक में होगा फैसला
कंसोर्सियम ऑफ एनएलयू की एक बैठक शनिवार की शाम को आयोजित की जाएगी. आगामी 13 जून को प्रस्तावित परीक्षा को टालने और नया कार्यक्रम निर्धारित करना इसका मुख्य मुद्दा है. अभी तक ऑफलाइन परीक्षा कराने की तैयारी थी. लेकिन अब ऑनलाइन परीक्षा होगी या ऑफलाइन? बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी.