उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CLAT 2021: कोरोना संक्रमण के चलते क्लैट परीक्षा भी हो सकती है स्थगित - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ समेत देश के टॉप विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रस्तावित क्लैट 2021 का टलना लगभग तय हो चुका है. यह परीक्षा आगामी 13 जून को प्रस्तावित है, लेकिन कोरोना के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए इसे टालने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल इस पर अंतिम मुहर 24 घंटे में लगेगी.

कोरोना संक्रमण के चलते क्लैट 2021 हो सकती है स्थगित
कोरोना संक्रमण के चलते क्लैट 2021 हो सकती है स्थगित

By

Published : May 14, 2021, 3:27 PM IST

लखनऊ: राजधानी समेत देश के टॉप विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रस्तावित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2021 का टलना लगभग तय हो चुका है. यह परीक्षा आगामी 13 जून को प्रस्तावित है, लेकिन कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात को देखते हुए इसे टालने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल इस पर अंतिम मुहर 24 घंटे में लगेगी. एनएलयू कंसोर्टियम की एक बैठक का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है. जानकारों की मानें तो एनएलयू कंसोर्टियम के ज्यादातर सदस्य परीक्षा को टालने के पक्ष में हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

दूसरी बार बदली जा रही तारीखें
देश के टॉप विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जाता है. क्लैट 2021 का आयोजन एनएलयू हैदराबाद के कुलपति की अध्यक्षता में किया जा रहा है. आयोजकों की ओर से जनवरी 2021 में इस परीक्षा के आयोजन के संबंध में सूचना जारी की गई थी. सीबीएसई और आईएससी की परीक्षाओं को देखते हुए इसे 13 जून को कराने का फैसला लिया गया था. लेकिन, अब इसे दोबारा टालने की तैयारी की जा रही है.

इन मुद्दों पर बैठक में होगा फैसला
कंसोर्सियम ऑफ एनएलयू की एक बैठक शनिवार की शाम को आयोजित की जाएगी. आगामी 13 जून को प्रस्तावित परीक्षा को टालने और नया कार्यक्रम निर्धारित करना इसका मुख्य मुद्दा है. अभी तक ऑफलाइन परीक्षा कराने की तैयारी थी. लेकिन अब ऑनलाइन परीक्षा होगी या ऑफलाइन? बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी.

2020 की परीक्षा को भी टाला गया था
पिछले सत्र में भी कोरोना के संक्रमण को देखते हुए परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था. पहले यह परीक्षा मई माह में प्रस्तावित थी. जिसे बाद में सितंबर में कराया गया.

इसे भी पढ़ें-नीति आयोग ने की यूपी सरकार की तारीफ, जानिए वजह

यह परीक्षा भी टाली गई
सिर्फ क्लैट ही नहीं बल्कि कई राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर की परीक्षाओं को कोरोना संक्रमण को देखते हुए टाल दिया गया है. संघ सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. उत्तर प्रदेश में यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा को भी अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है. इनके अलावा, उत्तर प्रदेश की बीएड प्रवेश परीक्षा, समेत कई भर्ती परीक्षाओं को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details