उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरली की धुन और शास्त्रीय संगीत से ठहर गया लोक कला महोत्सव, आज समापन - लोक कला महोत्सव की नौंवी शाम

लखनऊ के लोक कला महोत्सव न्यास की ओर से आयोजित लोक कला महोत्सव की नौंवी शाम को शास्त्रीय बांसुरी वादन और शास्त्रीय गायन ने यादगार बनाया. अलीगंज के पोस्टल ग्राउंड में आयोजित कला महोत्सव का रविवार को समापन होगा.

lucknow
लोक कला महोत्सव

By

Published : Feb 21, 2021, 4:15 AM IST

लखनऊ: लोक कला महोत्सव न्यास की ओर से आयोजित लोक कला महोत्सव की नौंवी शाम को शास्त्रीय बांसुरी वादन और शास्त्रीय गायन ने यादगार बनाया. अलीगंज के पोस्टल ग्राउंड में आयोजित कला महोत्सव का रविवार को समापन होगा.

कलाकारों ने दी प्रस्तुति

शास्त्रीय संगीत ने बांधा समां
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राहुल त्रिपाठी ने बांसुरी पर एक से बढ़कर एक मधुर शास्त्रीय संगीत सुनाकर प्रशंसा हासिल की. उसके बाद दीपिका सिंह ने राग भैरवी में मशहूर ठुमरी 'का करूं सजनी', 'आए न बालम' सुनाकर शाम को परवान चढ़ाया. राहुल त्रिपाठी ने ठुमरी की धुन बांसुरी से सजाया. प्रगति सिंह और अंजली ने लोकप्रिय भजन 'तू श्याम मेरा सांचा नाम तेरा' सुनाकर शाम को आध्यात्मिक शिखर पर पहुंचाया. संचालिका आयुषी रस्तोगी ने स्वरचित कविताओं का मधुर पाठकर तालियां बटोरीं. ओपेन माइक सत्र में श्याम, आकाश, रंजीत ने मो.रफी और किशोर कुमार के लोकप्रिय नगमे सुनाए. संयोजक मंडल में शामिल विनय दुबे ने बताया कि राज्य ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र मिश्र और संस्कार भारती के विभाग संयोजक हरीश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इसका आयोजन किया जा रहा है.

लोक कला महोत्सव में शास्त्रीय संगीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details