उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तकनीकी विश्वविद्यालयों में जुलाई से शुरू होगी पढ़ाई - मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

यूपी के तकनीकी विश्वविद्यालयों में कोरोना की वजह से रुकी हुई पढ़ाई जुलाई से शुरू होगी. वहीं तकनीकी विश्वविद्यालयों में नया शिक्षण सत्र सितंबर माह से शुरू होगा.

लखनऊ समाचार.
प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा राधा एस चौहान.

By

Published : May 13, 2020, 11:10 PM IST

लखनऊ: कोरोना और लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के तकनीकी विश्वविद्यालय में बाधित हुई कक्षाएं आगामी जुलाई माह से शुरू की जाएंगी. सरकार ने प्रदेश के तीन तकनीकी विश्वविद्यालय का शैक्षिक कैलेंडर जारी किया है. तकनीकी विश्वविद्यालयों में नया शिक्षण सत्र सितंबर माह से शुरू होगा.

ऑनलाइन शिक्षा के विकल्प को अपनाकर विश्वविद्यालयों ने कोशिश की है कि पढ़ाई पूरी तरह बाधित न हो. वहीं ऑनलाइन शिक्षा को संस्थागत शिक्षा का विकल्प नहीं माना जा रहा है. प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए जुलाई माह से तकनीकी विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन शुरू करने का फैसला किया है. प्राविधिक विभाग की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि 30 जून तक कोविड-19 महामारी की स्थितियां नियंत्रण में होने की आशा की जा रही है. ऐसे में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय को एक जुलाई 2020 से शुरू किया जा सकता है.

प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा राधा एस चौहान ने बताया कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक में पठन-पाठन के साथ शेष सत्र परीक्षा एवं प्रवेश परीक्षा के बारे में निर्णय लिया गया है. जारी सूचना के अनुसार विश्व विद्यालयों में शिक्षण एवं परीक्षा कार्य चरण वार आयोजित किए जाएंगे. प्रथम चरण में 6 जुलाई से शारीरिक दूरी नियम का पालन करते हुए स्नातक और स्नातक के अंतिम वर्ष विद्यार्थियों की रुकी हुई कक्षाओं को संचालित किया जाएगा. इसके तहत क्लास टेस्ट और शोध पत्रों को जमा करने का काम भी किया जाएगा. सभी सेमेस्टर परीक्षाएं भी पूरी कराई जाएंगी.

2 अगस्त को होगा एकेटीयू में प्रवेश परीक्षा का आयोजन

27 जुलाई से दूसरे चरण के तहत स्नातक और परास्नातक विद्यार्थियों की कक्षाएं और सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. एचबीटीयू कानपुर और एमएमएमयूटी गोरखपुर में शिक्षण सत्र 2019-20 का समापन 31 अगस्त को और एकेटीयू का शिक्षण सत्र समापन 10 सितंबर को किया जाएगा. इसी तरह इन विश्वविद्यालयों में 1 सितंबर से नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होगी. एकेटीयू लखनऊ में शिक्षण सत्र की शुरुआत 12 सितंबर से होगी. एकेटीयू में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त और एमएमएमयूटी के प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई को किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details