लखनऊः वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र अब स्लेट पर पढ़ेंगे. हैरान ना हों, ये वह बचपन वाली स्लेट नहीं है. असल में यह लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से विकसित किया गया ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है. लखनऊ विश्वविद्यालय में अब इसका फायदा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को देने का फैसला लिया है. इसके लिए दोनों विश्वविद्यालयों के बीच एक एमओयू भी साइन किया जा रहा है.
अभी फेसबुक पर चलती हैं क्लासेस
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को हाल में ही वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया. प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि यह जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्हें पता चला कि संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में ऑनलाइन क्लासेज फेसबुक पर होती हैं. इसको देखते हुए वहां के छात्रों को स्लेट का लाभ उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है.
एक या 11 रुपये में उपलब्ध कराएंगे यह सुविधा
प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय को यह सुविधा 1 से 11 रुपये जैसे एक सांकेतिक शुल्क के आधार पर उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए एमओयू तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा.