उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से पॉलिटेक्निक संस्थानों में क्लासेज शुरू - पॉलिटेक्निक संस्थान

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् की ओर से पॉलिटेक्निक की प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो गई है. प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही सोमवार से पढ़ाई शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के चलते पॉलिटेक्निक संस्थानों ने पढ़ाई को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कराने का निर्णय लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Dec 7, 2020, 7:30 PM IST

लखनऊ: पॉलिटेक्निक संस्थानों ने सोमवार से पढ़ाई शुरू कर दी गई है. बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् की ओर से पॉलिटेक्निक की प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो गई है. यह प्रवेश प्रक्रिया 10 चरणों में हुई थी. प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही सोमवार से पढ़ाई शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के चलते पॉलिटेक्निक संस्थानों ने पढ़ाई को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कराने का निर्णय लिया है. बता दें कि राजधानी लखनऊ के पॉलिटेक्निक में फिलहाल अभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जाएगा.

प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा के चलते ऐसा किया जा रहा है. वहीं हीवेट पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. यूसी बाजपेई ने बताया कि दोनों ही तरीके से पढ़ाई की सुविधा होगी. विद्यार्थी और अभिभावक को तय करना है कि वह ऑनलाइन पढ़ाई कराना चाहते हैं या ऑफलाइन. पॉलिटेक्निक संस्थानों में नए प्रवेश को लेकर बात करें तो इस बार 19 अनुदानित कॉलेजों में 9895, 150 राजकीय कॉलेजों में 38118, 1202 निजी कॉलेजों में 189822 प्रवेश हुए हैं.

बता दें कि अनुदानित संस्थानों में रिक्त पदों की संख्या स्वीकृत पदों के मुकाबले 50 फीसदी से ज्यादा है. राजधानी के लखनऊ पॉलिटेक्निक और हीवेट समेत 19 अनुदानित संस्थानों में पदों के सापेक्ष शिक्षकों की संख्या कम होने से शिक्षक भी परेशान हैं. संस्थानों में स्वीकृत पद और रिक्त पद इस प्रकार हैं.

संस्थान स्वीकृत पद रिक्त पद
लखनऊ पॉलिटेक्निक 46 40
हीवेट पॉलिटेक्निक, लखनऊ 53 27
फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक, रायबरेली 26 11
एडीकेएम पॉलिटेक्निक, मथुरा 43 17
पीएमवी पॉलिटेक्निक, मथुरा 43 35
आरबी पॉलिटेक्निक, आगरा 14 09
गांधी पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरनगर 49 27
आरडीआरडी पॉलिटेक्निक, कानपुर 16 06
देवनगरी पॉलिटेक्निक, मेरठ 45 19
डीजे पॉलिटेक्निक, बड़ौत 31 22
हंडिया पॉलिटेक्निक, हंडिया 36 31
आईआरटी, इलाहाबाद 239 177
टाउन पॉलिटेक्निक, बलिया 25 17
चंदौली पॉलिटेक्निक, चंदौली 41 35
एमजी पॉलिटेक्निक, हाथरस 60 55
जेएल नेहरू पॉलिटेक्निक, महमूदाबाद 43 30

ABOUT THE AUTHOR

...view details