उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

9वीं-10वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर! अब 2 जनवरी तक भर सकेंगे स्कॉलरशिप फॉर्म, 3 दिन तक करेक्शन का मौका - समाज कल्याण विभाग की स्कॉलरशिप

Social Work Department Scholarship Last Date : समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट में आ रही दिक्कतों के कारण छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने में दिक्कत हो रही थी. तकनीकी समस्या के कारण छात्रवृत्ति प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है. इसको देखते हुए विभाग ने तारीख में बदलाव किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 12:36 PM IST

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग ने प्रदेश के कक्षा 9 और 10 के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए जारी हुई समय सारणी में संशोधित कर दिया है. अब छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दो जनवरी 2024 निर्धारित की गई है. छात्रवृत्ति के लिए सभी छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन में कोई गलती होती है तो उसे सुधार करने के लिए आवेदन करने की तिथि से तीन दिन का मौका दिया जा रहा है.

छात्र-छात्राओं को इसके बाद आवेदन फार्म की हार्ड कॉपी सभी दस्तावेजों के साथ 6 जनवरी 2024 तक अपने विद्यालय में जमा करना होगा. इसके बाद 15 जनवरी तक सभी विद्यालय ऑनलाइन आवेदन की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने में छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वर के बहुत धीमा चलने के कारण आवेदन कर रहे छात्रों को कई बार पूरा फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने में दिक्कत हो रही है.

समाज कल्याण निदेशक की तरफ से अप डिस्को के प्रबंध निदेशक को इस संबंध में पत्र लिखकर सर्वर को ठीक कराने के लिए कहा गया है. प्रदेश के स्टेट डाटा सेंटर में छात्रवृत्ति योजना के तहत विभाग के दो सरवर लगे हैं. महत्वपूर्ण विभाग का एक सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा था. जिसमें कुछ दिक्कतें आई थीं. साथ ही समाज कल्याण विभाग के सर्वर ने भी काम करना बंद कर दिया.

तकनीकी दिक्कतों के कारण के काम न करने से छात्रवृत्ति साइट बहुत ही धीमी गति से चल रही थी. निक की ओर से विकसित छात्रवृत्ति पोर्टल का इस्तेमाल छात्रों संस्थाओं और विभिन्न स्टेट होल्डरों द्वारा किया जाता है. तकनीकी समस्या के कारण प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना का काम लगातार प्रभावित हो रहा है और छात्रों के शिक्षण संस्थानों को समस्याएं झेलनी पड़ रही थीं. इसी को देखते हुए समाज कल्याण विभाग में आवेदन करने के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 42 एडिशनल एसपी ट्रांसफर, देखिए लिस्ट

Last Updated : Dec 9, 2023, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details