लखनऊ: रविवार को दो दोस्तों ने एक हजार रुपये के विवाद में गोमतीनगर इलाके में शनिवार की देर रात दोस्त के घर पार्टी कर रहे इंटर के छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या (Class 12th student murder in Lucknow ) कर दी. 12वीं का छात्र आकाश कश्यप (19 वर्ष) दोस्त के घर पार्टी करने गया था. वहां उस पर चाकुओं से हमला कर दिया गया. आकाश को उसके दोस्तों ने लोहिया अस्पताल में पहुंचाया. डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर छात्र को केजीएमयू टॉमा सेंटर रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्र के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी फरार हैं. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगायी गयी हैं.
गाजीपुर के संजय गांधीपुरम इलाके में पुड़ी विक्रेता जगदीश अपने परिवार संग रहते हैं. उनका बेटा आकाश कश्यप सेंट पीटर स्कूल में 12वीं का छात्र था. पिता जगदीश के अनुसार, शनिवार रात दस बजे उसके घर के पास का ही रहने वाला आकाश का दोस्त जय उनके घर आया. वो बेटे आकाश को एक पार्टी में साथ ले गया. गोमती नगर के जुगौली रेलवे क्रॉसिंग के पास रह रहे अवनीश ने अपने चार दोस्तों को पार्टी करने के लिए घर बुलाया.
लखनऊ में 12वीं के छात्र की हत्या, एक हजार रुपये के लिए दोस्त ने उतारा मौत के घाट - Class 12th student murder in Lucknow
शनिवार को लखनऊ में 12वीं के छात्र की हत्या (Class 12th student murder in Lucknow) कर दी गयी. एडीसीपी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि दो दोस्तों ने एक हजार रुपये के विवाद में उसकी हत्या की थी. रविवार को तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया गया.
इस पार्टी में आकाश, अभय, अवनीश समेत चार लोग शामिल हुए थे. पार्टी के बीच में अभय ने आकाश से एक हजार रुपये मांगें और इन्हीं रुपयों को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. दोस्तों ने पार्टी के बीच इस मामले को पहले को शांत करा दिया, लेकिन कुछ देर बाद अभय ने एकाएक चाकू लेकर आकाश पर कई वार कर दिए. इसमें आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
जन्मदिन पर बेटे को दिलानी थी बाइक:पिता जगदीश ने बताया कि परिवार में पत्नी राधा देवी, बेटे विकास और लकी हैं. आकाश सबसे छोटा था 24 जून को उसका जन्मदिन था. पिता ने बेटे से बाइक दिलाने का वादा किया था. मगर, जन्मदिन से पहले ही आकाश साथ छोड़ कर चला गया.
लखनऊ में 12वीं के छात्र की हत्या के मामले में एडीसीपी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि वारदात की सूचना सुबह छह बजे पुलिस कंट्रोल रूम को मिली. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पिता जगदीश की तहरीर पर अभय प्रताप सिंह और देवांश के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी अभय प्रताप सिंह मौके से भाग निकला. अभय की तलाश में पुलिस लगी हुई है. आरोपियों की लोकेशन लखीमपुर खीरी में ट्रैक हुई है. उसके आधार पर टीम दबिश दे रही है. आकाश पर चाकू से 12 वार किये गये थे.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक रामेश्वर के भाई जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ विजिलेंस ने दर्ज की FIR