उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 10 रुपये के सिक्के को लेकर पेट्रोल पंप पर मारपीट, 4 गिरफ्तार - भारत पेट्रोलियम के कर्मी गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के एक पेट्रोल पंप पर 10 रुपये के सिक्के के लेनदेन को लेकर हंगामा हो गया. आरोप है कि पेट्रोल पंपकर्मियों ने पेट्रोल भराने आए युवक के साथ गाली-गलौच और मारपीट भी की. पुलिस ने इस मामले में पेट्रोल पंप के 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

lucknow news
पेट्रोल पंप पर युवक के साथ हुई मारपीट.

By

Published : Sep 8, 2020, 9:25 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के थाना अलीगंज क्षेत्र में भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर सोमवार देर रात उस समय हंगामा हो गया, जब पेट्रोल भरवाने आया एक युवक 10 रुपये के 5 सिक्के पेट्रोल पंपकर्मी को देने लगा. इस पर पेट्रोल पंप के कर्मियों ने युवक के साथ गाली-गलौच की और उसे बुरी तरह मारा-पीटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप के चार कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.

राजधानी लखनऊ के थाना अलीगंज क्षेत्र में सीतापुर रोड पर स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर आकाश नाम के युवक ने पेट्रोल भरवाया. इसके बाद बदले में ₹10 के 5 सिक्के पेट्रोल भरने वाले कर्मियों को देने लगा, जिसको लेकर भारत पेट्रोलियम के कर्मियों दीपक, अमरीश, शुभम, माधो के द्वारा युवक से गाली गलौच की गई और उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सूचना पर स्थानीय थाना अलीगंज के थाना प्रभारी फरीद अहमद पहुंचे और चारों पेट्रोल पंपकर्मियों दीपक, अमरीश, शुभम और माधो को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी फरीद अहमद ने बताया कि सोमवार देर रात सीतापुर रोड पर पेट्रोल पंपकर्मियों द्वारा पेट्रोल भरवाने आए युवक के साथ मारपीट की गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आरोपी चारों पेट्रोल कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर चारों पेट्रोलकर्मियों के खिलाफ धारा 323, 504 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details