उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दो पक्षों में जमकर मारपीट, किशोरी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

यूपी की राजधानी लखनऊ में दो पक्षों में जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर नाबालिग से छेड़खानी का आरोप लगाया है. साथ ही दूसरे पक्ष ने मारपीट और लूट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

दो पक्षों में मारपीट
दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Jul 20, 2020, 3:32 PM IST

लखनऊ:राजधानी के पारा थाना क्षेत्र के हंस खेड़ा स्थित पुरानी कांशीराम कॉलोनी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर 16 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. वहीं दूसरे पक्ष ने लूट और मारपीट का आरोप लगाते हुए पारा थाने में मामला दर्ज कराया है.

पारा की पुरानी कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी का आरोप है कि आरोपी की दुकान पर वह शनिवार को सामान लेने गई थी. जहां आरोपी ने हाथ पकड़कर अंदर खींचा और अश्लील हरकत करने लगा. इसका विरोध करने पर मारपीट की और गंदी हरकतें करने लगा. इसके बाद चीखने की आवाज सुनकर मां जब मौके पर पहुंची तो आरोपी और उसकी पत्नी ने मां की पिटाई कर दी, जिससे मां को गंभीर चोटें आई हैं.

वहीं आरोपी का कहना है कि दोपहर में एक किशोरी मेरी दुकान के सामने आई और दरवाजा खटखटाते हुए स्वीटी व एविल टेबलेट मांगने लगी. आरोपी के मुताबिक उनकी बेटी ने लॉकडाउन का हवाला देकर दुकान बंद होने की बात कही. इस बात पर किशोरी भड़क गई और अभद्रता करने लगी. आवाज सुनकर जब मैं बाहर आया तो दुकान का गल्ला बिखरा पड़ा था. आरोप है कि आरोपित किशोरी उसकी पत्नी और दोनों बेटियों की पिटाई कर रही थी. तभी किशोरी की तरफ से करीब 40 से 50 लोगों की भीड़ भी आ गई.

इस दौरान किशोरी का भाई दुकान के गल्ले में रखे 7 हजार रुपये, पत्नी का मंगलसूत्र लेकर मौके से भाग गया. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस मामले में इंस्पेक्टर पारा का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details