लखनऊ: मलिहाबाद थाना क्षेत्र के दिलावर नगर गांव में रविवार को खेत में गाय घुसने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे. इस मारपीट में कई लोगों को गम्भीर चोटें आईं हैं. लड़ाई झगड़े के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी, जिससे घर में मौजूद 6 बकरियां जिंदा जल गई. इसके साथ ही हजारों की सम्पत्ति भी जल कर स्वाहा हो गई. लड़ाई झगड़े और आगजनी के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करते हुए घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
कहासुनी के बाद हुई मारपीट
रविवार की दोपहर मलिहाबाद के दिलावर नगर गांव के रहने वाले मुस्तफा की गाय मुन्ना के खेत में घुस कर फसल बर्बाद करने लगी. खेत में खड़ी फसल को बर्बाद होता देख मुन्ना ने गाय को खेत से निकालकर मुस्तफा के घर शिकायत करने पहुंचा. मुन्ना से मुस्तफा के घर में मौजूद अन्य सदस्यों से कहासुनी होने लगी. कहासुनी के दौरान मुन्ना के परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डण्डे चलने लगे. लड़ाई झगड़े के दौरान अनीसा, बाबू, मुन्ना, इसरार, रिजवान, इरशाद मुस्तफा, नूर आलम, जैद को गम्भीर चोटें आयी हैं.