उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में गाय घुसने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आगजनी में 6 बकरियां जिंदा जली - crime news of lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ में खेत में गाय घुसने के बाद दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. वहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग आग दी. जिसमें 6 बकरियां जिंदा जल गई.

दो पक्षों में मारपीट
दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Dec 21, 2020, 4:57 AM IST

लखनऊ: मलिहाबाद थाना क्षेत्र के दिलावर नगर गांव में रविवार को खेत में गाय घुसने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे. इस मारपीट में कई लोगों को गम्भीर चोटें आईं हैं. लड़ाई झगड़े के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी, जिससे घर में मौजूद 6 बकरियां जिंदा जल गई. इसके साथ ही हजारों की सम्पत्ति भी जल कर स्वाहा हो गई. लड़ाई झगड़े और आगजनी के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करते हुए घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

कहासुनी के बाद हुई मारपीट

रविवार की दोपहर मलिहाबाद के दिलावर नगर गांव के रहने वाले मुस्तफा की गाय मुन्ना के खेत में घुस कर फसल बर्बाद करने लगी. खेत में खड़ी फसल को बर्बाद होता देख मुन्ना ने गाय को खेत से निकालकर मुस्तफा के घर शिकायत करने पहुंचा. मुन्ना से मुस्तफा के घर में मौजूद अन्य सदस्यों से कहासुनी होने लगी. कहासुनी के दौरान मुन्ना के परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डण्डे चलने लगे. लड़ाई झगड़े के दौरान अनीसा, बाबू, मुन्ना, इसरार, रिजवान, इरशाद मुस्तफा, नूर आलम, जैद को गम्भीर चोटें आयी हैं.

6 बकरियों की जिंदा जलने से मौत

चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लड़ाई झगड़े को खत्म कराकर मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि लड़ाई झगड़े के दौरान गुस्साए मुस्तफा पक्ष के लोगों ने मुन्ना के घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे घर में मौजूद 6 बकरियां की जिंदा जलने से मौत हो गई. साथ ही हजारों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई. मारपीट और आगजनी की सूचना पर इंस्पेक्टर मलिहाबाद चिरंजीव मोहन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाकर जख्मी लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

इंस्पेक्टर मलिहाबाद चिरंजीवी मोहन ने कहा कि इस सम्बंध में जानकारी कल देंगे. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details