उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः घंटाघर पर पुलिस और प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच तीखी नोकझोंक - लखनऊ घंटाघर

राजधानी लखनऊ के घंटाघर पर CAA, NRC और NPR के खिलाफ महिलाओं का धरना-प्रदर्शन जारी है. कोरोना वायरस के कहर के कारण प्रदर्शन को रोकने गई पुलिस टीम और प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच जमकर झड़प हुई.

caa and nrc protest.
पुलिस और प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच झड़प.

By

Published : Mar 19, 2020, 7:33 PM IST

लखनऊः CAA, NRC और NPR के खिलाफ राजधानी के घंटाघर पर महिलाओं का धरना-प्रदर्शन जारी है. कोरोना वायरस के चलते पुलिस लगातार प्रदर्शन को खत्म कराने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर गुरुवार को घंटाघर पर महिलाओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इस बीच पुलिस ने घंटाघर से तिरपाल और धूप से बचने के लिए लगा टेंट उतार लिया, जिसका प्रदर्शनकारी महिलाएं विरोध करने लगीं. वहीं इस खींचतान में कुछ महिलाएं बेहोश भी हो गईं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस और प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच झड़प.

प्रदर्शनकारी महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प
राजधानी के घंटाघर पर CAA, NRC और NRP के खिलाफ प्रदर्शन कर महिलाओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं के धरना-प्रदर्शन को कोरोना वायरस के चलते खत्म कराने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन महिलाएं धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए पुलिस के सामने डटी रहीं. इस दौरान कई महिलाओं की तबीयत भी बिगड़ने की बात कही जा रही है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस मामले पर डीसीपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किसी तरह बल के प्रोयग की बात से इनकार किया है. मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए घंटाघर पर भारी पुलिस फोर्स के साथ आरएएफ की टुकड़ियां तैनात कर दी हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का प्रभाव: CAA के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन, DM ने हटाने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details