उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प - आप कार्यकर्ता

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रिसीव करने के दौरान आप कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान बाहर निकलते समय आप कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई.

आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प
आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प

By

Published : Dec 22, 2020, 12:23 PM IST

लखनऊ: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज मंगलवार को सुबह 10:30 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे. मनीष सिसोदिया को रिसीव करने के लिए बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मनीष सिसोदिया के लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर निकल कर जाते समय उनके पीछे से आ रहे आप कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. धीरे-धीरे करके गाड़ियों को छोड़ने को लेकर आप कार्यकर्ताओं का उत्तर प्रदेश पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झड़प हो गई. कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर आप कार्यकर्ताओं की गाड़ियों का चालान भी किया गया.

आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के स्वागत में पहुंचे कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को एयरपोर्ट परिसर पर रोके जाने से आप कार्यकर्ता नाराज हो गए. इस बात को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मचारियों से आप कार्यकर्ताओं की जमकर झड़प हो गई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दो-दो मिनट की गैपिंग पर गाड़ी छोड़ने की बात कही. इस पर आप कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से बहस बाजी करने लगे. पुलिसकर्मियों ने समझाया कि आप पार्टी ने लखनऊ एयरपोर्ट से रैली की परमिशन नहीं ली है. सड़क पर जाम जैसी स्थिति न उत्पन्न हो जाए इसके लिए गाड़ियां थोड़ी थोड़ी देर बाद ही छोड़ी जाएंगी.

कोविड-19 की अनदेखी करने पर काटे गए चालान
आप कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कई कार्यकर्ताओं की गाड़ियों के चालान भी काटे. चालान काटने को लेकर भी पुलिसकर्मियों और आप कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं का हुजूम उनकी तरफ दौड़ पड़ा, जिससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सीआईएसएफ कर्मियों की मुस्तैदी से मनीष सिसोदिया को सुरक्षित उनकी कार तक पहुंचाया गया. मनीष सिसोदिया के एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details