लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना किट घोटालें को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं. इसी क्रम में आप कार्यकर्ताओं ने सरकार पर कोरोना किट घोटाले को लेकर हमला बोल दिया. आप कार्यकर्ता यूपी स्वास्थ्य भवन कार्यालय का घेराव करने को निकल पड़े. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. जब कार्यकर्ता नहीं मानें तो पुलिस उन्हें जबरन बस में बैठाकर इको गार्डन ले गई.
कोरोना किट घोटाला: आप कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन कार्यालय का किया घेराव, पुलिस ने भेजा इको गार्डन - लखनऊ समाचार
यूपी के लखनऊ में आप कार्यकर्ताओं ने कोरोना किट घोटाले को लेकर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस उन्हें जबरन बस में बैठाकर इको गार्डन ले गई.
लखनऊ में आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
बता दें कि आप नेता संजय सिंह कोरोना किट घोटाले को लेकर लगातार यूपी सरकार पर हमलावर हैं. शनिवार सुबह कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं ने कोरोना किट घोटाले को लेकर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्यकर्ताओं को बसों में बैठाकर इको गार्डन ले गई थी.