उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Musical Concert in Lucknow : मुकेश के नग्मों से सजी संगीत की महफिल, गायकों के अंदाज ने लूटा श्रोताओं का दिल - Music Festival in Lucknow

क्लार्क्स म्यूजिकल ग्रुप की ओर से शुक्रवार को मुकेश के नग्मों से सजी संगीत की महफिल (Musical Concert in Lucknow) का आयोजन किया गया. गोमतीनगर के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में गीत-संगीत से जुड़ी हस्तियों को सम्मानित भी किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 9:47 PM IST

लखनऊ :क्लार्क्स म्यूजिकल ग्रुप की ओर से एक शाम 'मुकेश के नाम' की शुरुआत संगीत की विभूतियों-हस्तियों के सम्मान के साथ हुई. कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान गोमती नगर में हुआ. शुरुआत पार्श्व गायक मुकेश कुमार के चित्र पर माल्यर्पण से हुई. कार्यक्रम में सिंधी समाज के संत और मौजूद विभूतियों को संस्था संरक्षक विशन लाल ने किया. वरिष्ठ शास्त्रीय गायिका सुनीता झिंगरन, संगीतकार हेम सिंह, वरिष्ठ गायिका पद्मा गिडवानी, गणेश चंद्र जोशी, पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी का संस्था संरक्षक माला मंगलानी ने स्वागत सम्मान किया.


क्लार्क्स म्यूजिकल ग्रुप के मुखिया रॉबिन भट्टाचार्य ने बताया कि ग्रुप ने संगीत की नई प्रतिभाओं के लिए अभियान की शुरुआत की है. अभियान के तहत संगीत के प्रति लगाव रखने वाली प्रतिभाओं के हुनर को तराशा जाएगा. चाहे वो शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, उपशास्त्रीय या लोक संगीत हो. ग्रुप के संयोजक मृदुल चक्रवर्ती ने बताया कि ये म्यूजिकल ग्रुप बचपन में हमारा बनाया गया ग्रुप है. इस ग्रुप में ज्यादातर लखनऊ के बंगीय समाज के कलाकार शामिल हैं. हम लोग एक समय में ‘दुर्गोत्सव’ के मंच पर कभी अपने हुनर से रूबरू कराने वाले बच्चे थे. लोगों के बीच लगातार अपनी संगीत साधना के जरिए आगे बढे़. प्रतिष्ठित मंचों पर अपने गीत-संगीत से भारतीय संस्कृति के रंग पेश करते रहे. हमें पुरस्कार व सम्मानों से नवाजा गया. जिंदगी के तमाम उतार-चढाव के बीच यह ग्रुप बिखरा-जुडा और फिर उठ खड़ा हुआ. खासकर कोविड-19 के भयावह दौर ने इस ग्रुप के समर्पित संगीतज्ञों को भी छीन लिया, लेकिन ये साहसी कलाकार एक बार फिर हमेशा की तरह उठ खडे़ हुए हैं. उसी ऊर्जा के साथ, गीत-संगीत के प्रेमियों के बीच. एक अनूठे अभियान के जरिए… जिसमें वे गीत-संगीत की प्रतिभाओं को मंच देने की शुरुआत कर रहे हैं.

क्लार्क्स म्यूजिकल ग्रुप के सरंक्षक अशोक मंगलानी ने बताया कि इस अभियान के तहत हम उन प्रतिभाओं को मंच देंगे. जिन्होंने अपने संगीत के सपने को खुद में संजोये रखा है. ऐसी प्रतिभाओं को ग्रुप न सिर्फ मंच देगा. बल्कि उनके हुनर को सुमिरन अभियान से तराशेगा. गायक अशोक मंगलानी ने जानेमाने पार्श्व गायक मुकेश कुमार के चर्चित गाने सुनाकर प्रभावित किया. उन्होंने हम हिंदुस्तानी..., आवारा हूं..., दम भर जो इधर मुंह फेरे..., मेरे हमसफर...., किसी राह पे किसी मोड़ पर..., धीरे- धीरे बोल कोई सुन न ले....जैसे गाने सुनाकर प्रशंसा पाई. गायिका रत्ना भट्टाचार्य, सुषमा तिवारी, नंदिनी ओझा, रीना रानी ने शानदार नग्मे पेश किए. बेस गिटार पर तपन पात्रा, अनिल राजपूत, ड्रम मृदुल चक्रवर्ती, आक्टो पेड विजय, ढोलक दीपक व कीबोर्ड पर सुधीर ने बेहतरीन वादन किया.

यह भी पढ़ें : 'अवध संध्या' कार्यक्रम में मंदिरा लहरी ने अपने गीतों से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

Watch Video: भोजपुरी हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा का यह अंदाज इंटरनेट का चढ़ा रहा है पारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details