सरकार के झूठ जनता तक ले जाएगी सपा. लखनऊ : समाजवादी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जनता को भाजपा सरकार की सच्चाई बताने का काम करेगी. सदन में सरकार ने नीति आयोग की रिपोर्ट को गलत तरीके से बताने का काम किया. अखिलेश यादव ने नीति आयोग को रिपोर्ट को सदन में सार्वजनिक किया है और इसे पटल पर रखने का काम किया. समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि सदन में सरकार ने जो यूपी के कई मोर्चे पर पीछे दिखाया गया है. नीति आयोग की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए अब समाजवादी पार्टी जनता के बीच जाएगी और इसको लेकर अभियान चलाएगी सरकार सदन में भी झूठ बोलने से बाज नहीं आएगी.
सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि नीति आयोग की रिपोर्ट में यूपी कहां है, यह देखना होगा. 28 राज्यों की सूची में यूपी नीचे के पायदानों पर, यह भी हमें देखना होगा. उन्होंने कहा कि भुखमरी समाप्त करने में यूपी पांचवे नंबर पर है. क्लीन वॉटर में 20वें नंबर पर, इंडस्ट्री इंफ्रास्ट्रक्चर में 17वें नंबर पर है. सातवें बजट में हम कहां खड़े हैं, सरकार को बताना चाहिए. 19 हजार एमओयू जो 33 लाख करोड़ के हैं, सब हवा में दिखाए गए हैं. उन्होंने कहा कि 16.8 ग्रोथ रेट वित्त मंत्री ने बताई थी. एवरेज ग्रोथ रेट 7.8 है. सपा सरकार के दौरान 12.8 % थी. 19% ग्रोथ कैसे हासिल करेंगे. इसका सोर्स क्या है, यह सरकार को बताना चाहिए. वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी के लिए 34% ग्रोथ चाहिए.
सरकार के झूठ जनता तक ले जाएगी सपा.
समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि सरकार के झूठ को जनता तक ले जाएंगे. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही स्थगित करने और होली के बाद जनता के बीच जाने का फैसला किया है. इसको लेकर सपा के सभी नेताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों को निर्देश भेजे जा रहे हैं. कहा गया है कि सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के तरफ से छोटे छोटे कार्यक्रम और संगोष्ठी की जाएंगी जिससे जनता को सरकार के झूठ बताए जा सकेंगे. इसके साथ ही नीति आयोग जो केंद्र सरकार की रिपोर्ट मानी जाती है उसे जनता तक ले जाकर सच्चाई बताने का काम किया जाएगा.
समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार सदन को भी गुमराह कर रही है. सदन की प्रक्रिया में जो कहा जाता है उसे सच माना जाता है, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार जनता को भ्रमित करने के लिए सदन के पटल पर भी गलत बयानबाजी कर रही है. यह लोकतंत्र का अपमान है. सरकार के झूठ का हम समाजवादी पार्टी के लोग जनता के बीच पर्दाफाश करेंगे. सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद जनता के बीच जाएंगे और अभियान चलाएंगे और सच्चाई बताने का काम करेंगे. संगोष्ठी आदि के कार्यक्रम किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Kasganj News: बीजेपी ब्रज प्रांत के अध्यक्ष से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, न देने पर उड़ाने की धमकी