नई दिल्ली/लखनऊ: अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ चीफ जस्टिस की बैठक खत्म हो चुकी है. CJI ने अयोध्या प्रकरण को लेकर यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया था. दोनों अधिकारियों से यूपी की कानून-व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई. दोनों अधिकारी चार्टेड प्लेन से दिल्ली गये थे.
मुख्य सचिव और डीजीपी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट. बता दें, गुरुवार की रात सीएम योगी ने जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे.
फिलहाल फैसले के बाद हालात सामान्य बनाने के लिए केंद्र और यूपी सरकार ने कमर कस ली है. अयोध्या में सुरक्षा बलों ने किलेबंदी कर दी है. शहर में 22 स्थान ऐसे हैं, जहां पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवान सक्रिय हैं. वहीं 16 स्थानों पर एटीएस के कमांडो तैनात हैं. अयोध्या में लगभग सभी प्रमुख क्षेत्रों जैसे चौक क्षेत्र, श्रीरामजन्मभूमि क्षेत्र से सटा हुआ आउटर राम कोट क्षेत्र, हनुमान गढ़ी चौराहा, मकबरा रोड, रीकाबगंज और लक्ष्मण किला रोड पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.
उपद्रवियों को रखने के लिए आजमगढ और आंबेडकर नगर में अस्थायी जेल बनाए गए हैं. इस केस से जुड़े सभी पक्षकारों ने लोगों से सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. शांति कमेटियों के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश में सभी धर्म के नेता कोर्ट के फैसले को स्वीकार करने का आग्रह कर रहे हैं.