लखनऊ: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया दारुल उलूम फिरंगी महल में जकात फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से एक प्रोग्राम का आयोजन हुआ, जिसमें जकात फाउंडेशन के अध्यक्ष जफर महमूद और मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली समेत कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं. इस मौके पर जकात फाउंडेशन की ओर से मुस्लिम नौजवानों को सिविल सर्विसेस में आगे लाने के लिए दारुल उलूम फिरंगी महली में सिविल सर्विसेस लाइब्रेरी और रीडिंग रूम की शुरुआत की गई.
दारुल उलूम फिरंगी महल में छात्र ले सकेंगे सिविल सर्विसेस की परीक्षा से जुड़ी शिक्षा
प्रदेश की राजधानी में मुस्लिम युवाओं को सिविल सर्विसेस में आगे बढ़ाने के लिए सिविल सर्विसेस लाइब्रेरी और रीडिंग रूम की शुरुआत की गई है. यह व्यवस्था मुस्लिम युवाओं को इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया दारुल उलूम फिरंगी महल में मिल सकेगी.
लखनऊ में मुस्लिम युवाओं के लिए सिविल सर्विसेस लाइब्रेरी की शुरुआत.
मुस्लिम युवाओं के लिए सिविल सर्विसेस लाइब्रेरी की शुरुआत
- मुस्लिम युवाओं को सिविल सर्विसेस में आगे बढ़ाने के लिए सिविल सर्विसेस लाइब्रेरी और रीडिंग रूम की शुरुआत की गई है.
- इस मुहिम की शुरुआत जकात फाउंडेशन के सहयोग से दारुल उलूम फिरंगी महली में की गई है.
- यूपीएससी परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम छात्र पास हों इसके लिए यह व्यवस्था राजधानी में की गई है.
- जकात फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से देश भर में मुस्लिम युवाओं को सिविल सर्विसेज में आगे लाने के लिए धरातल पर काम कर रही है.
- गरीब तबके से जुड़े मुस्लिम छात्र सिविल सर्विसेज परीक्षाओं को पास करके देश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
- लखनऊ के आसपास के छात्रों को समय-समय पर सिविल सर्विसेज से जुड़ी जानकारियां और क्लास भी छात्रों को यहां दी जाएंगी.
- अब तक कई मुस्लिम छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आवेदन भी करने शुरू कर दिए हैं.
जकात फाउंडेशन की कोशिशों के चलते पिछले तीन सालों में मुस्लिम नौजवानों ने सिविल सर्विसेज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. यूपीएससी परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम छात्र पास हों इसलिए इसकी शुरुआत हुई है. उसी का नतीजा है कि अब तक काफी बच्चे यूपीएससी परीक्षाओं में पास होकर देश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
-डॉ सैयद जफर महमूद, अध्यक्ष जकात फाउंडेशन