उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ सिविल अस्पताल के निदेशक बोले, बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को भेजा गया सफदरजंग - सफदरगंज अस्पताल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल के निदेशक ने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता की हालत स्थिर है. उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है.

etv bharat
सिविल अस्पताल के निदेशक ने दी जानकारी.

By

Published : Dec 5, 2019, 11:35 PM IST

लखनऊ:राजधानी के सिविल अस्पताल में उन्नाव रेप पीड़िता को भर्ती किया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता 90 फीसदी जल चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार देने की बात भी डॉक्टरों द्वारा कही जा रही है. उन्नाव रेप पीड़िता को अब दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

जानकारी देते सिविल अस्पताल के निदेशक.

वहीं जब इस मामले में सिविल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर डी.एस.नेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़िता की हालत अभी स्थिर बनी हुई है, लेकिन बेहतर उपचार के लिए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल पहुंची उन्नाव रेप पीड़िता, डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज

डॉ. नेगी ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल ऐसे मामले के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसलिए पीड़िता को वहां के लिए रेफर किया गया है. ताकि उसे बेहतर इलाज मिल सके.

ये भी पढ़ें:उन्नाव घटना की जांच के लिए SIT का किया गया गठन

बता दें कि 5 दिसम्बर यानी गुरुवार को पीड़िता को पांच युवकों ने मिलकर जिंदा जला दिया था. वहीं मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसआईटी का गठन भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details