लखनऊ: जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार आश्वस्त करते है वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों के अंदर ही महिलाएं सुरक्षित नजर नहीं आ रही है. मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित सिविल हॉस्पिटल का है. अस्पताल के वार्ड आया का आरोप है कि सीएमएस के ड्राइवर रेहान ने उनके साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही मारपीट की. वार्ड आया ने सिविल अस्पताल के सीएमएस, निदेशक और हजरतगंज थाने में इसकी शिकायत करने की बात कही है.
वार्ड आया सिविल अस्पताल के सीएमएस के ड्राइवर रेहान पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बुधवार की देर रात वह अपने ड्यूटी पर थी तभी रेहान वहां पर आया और गंदे गंदे इशारे करने लगा, जिसका उसने विरोध किया था.