लखनऊ: जिला जज सर्वेश कुमार ने एक एडीजे और तीन न्यायिक कर्मचारियों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद पूरे कचहरी परिसर को 13 से 18 अप्रैल तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है. इस अवधि में प्रत्येक आठ घंटे पर पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा. अब कोर्ट परिसर 19 अप्रैल को खुलेगा.
जिला जज को भेजा था पत्र
सोमवार को सीएमओ द्वारा इस संदर्भ में जिला जज को एक पत्र भेजा गया था. इसमें एक एडीजे और कुछ न्यायिक कर्मचारियों की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव पाए जाने पर पूरे परिसर को 18 अप्रैल तक के लिए बंद रखने की सलाह दी गई थी, ताकि इस दौरान परिसर को पूर्णतया सैनिटाइज किया जा सके. यह भी कहा गया था कि कचहरी परिसर में लगातार कोरोना का संक्रमण बना हुआ है. इधर, लखनऊ बार एसोसिएशन की ओर से भी पत्र भेजकर बताया गया कि करीब 24 वकील भी संक्रमित पाए गए हैं.
पढ़ें:कोरोना घातक है! यूपी में 24 घंटे के भीतर 72 लोगों की मौत
जिला जज के आदेश के मुताबिक 13, 14, 15, 16 और 17 अप्रैल को नियत जमानत अर्जी की सुनवाई अब 20, 22, 23, 26 व 27 अप्रैल को होगी. आपराधिक मुकदमों की सुनवाई इसी क्रम में 26, 27, 28, 29 व 30 अप्रैल और दीवानी के मुकदमों की सुनवाई 12, 13, 17, 18 व 19 मई को होगी. इससे पहले 7 अप्रैल को भी कुछ न्यायिक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. तब 8 और 9 अप्रैल को सिविल कोर्ट परिसर बंद किया गया था. इससे पहले एक अप्रैल को भी कई जज और न्यायिक कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे. तब 2 व 3 अप्रैल को सैनिटाइजेशन के लिए कचहरी परिसर बंद किया गया था.