उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने झांसी एयरपोर्ट को 19 सीटर विमानों के लिए उपयोगी बनाए जाने के लिए आवश्‍यक कार्य करने का निर्देश दिया.

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा.
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा.

By

Published : Dec 10, 2020, 8:38 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान एयरपोर्ट्स के विकास कार्यों, आरसीएस रूट्स पर उड़ानों के संचालन, राजकीय विमानों की उपयोगिता, विभाग की नियमावली में संशोधन, विभागीय बजट की स्थिति, न्‍यायालयों में लंबित मामले, एयरोनाटिकल ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट द्वारा संचालित/नए विमानन कोर्सेज और प्रस्‍तावित फ्लाईंग क्‍लब नीति की समीक्षा की गई.


प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि आरसीएस में चयनित प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर राज्‍य पुलिस बल व अग्निशमन कर्मियों की तैनाती किए जाने, आगरा एयरपोर्ट के विकास में आ रही समस्याओं का समाधान करने, हिंडन एयरपोर्ट पर कनेक्टिविटी बढ़ाए जाने और बरेली एयरपोर्ट से जल्‍द से जल्‍द उड़ानों का संचालन प्रारम्‍भ कराए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि अलीगढ़ एयरपोर्ट का जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा. आरसीएस में चयनित प्रदेश के एयरपोर्ट्स से विमानों का संचालन शीघ्र प्रारम्‍भ कराने हेतु विमानन कंपनियों के साथ बैठक की जाएगी. साथ ही मंत्री ने झांसी एयरपोर्ट को 19 सीटर विमानों हेतु उपयोगी बनाए जाने के लिए आवश्‍यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया.


लखनऊ एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट से जल्द
मंत्री ने कहा कि विशेष रूप से जेवर एयरपोर्ट और अयोध्‍या एयरपोर्ट का विकास कार्य शीघ्र प्रारंभ कराए जाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है. बैठक में प्रदेश में इन्‍ट्रास्‍टेट एयर कनेक्टिविटी बढ़ाए जाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई. बरेली, प्रयागराज, हिंडन, कानपुर नगर, वाराणसी और लखनऊ जैसे फिजिकल एयरपोर्ट्स से इन्‍ट्रास्‍टेट एयर कनेक्टिविटी बढ़ाए जाने पर जोर दिया गया.


4 नए कोर्सो की गई शुरुआत
नागरिक उड्डयन निदेशालय के अधीन एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्‍तर्गत 4 नए विमानन कोर्सों को जल्द ही शुरू किया जाएगा. विभागीय अधिकारियों ने बजट एवं व्‍यय के संबंध में भी मंत्री को अवगत कराया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रस्‍तावित फ्लाईंग क्‍लब नीति के संबंध में सीएम योगी के निर्देशों को अनुपालन किया जाएगा. बैठक में विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग सुरेंद्र सिंह, प्रबंधक परिचालन सुनील कौरा, वित नियंत्रक वीके राय, मुख्य अभियंता शोभित दारा, उप सचिव डाॅ. सत्य प्रकाश तिवारी, सचिव सुरेंद्र कुमार मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details