लखनऊ :राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर स्थल पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जिला प्रशासन भारतीय जनता पार्टी को जिताना चाहता है. इसलिए किसी भी राउंड का डाटा प्रदर्शित नहीं कर रहा है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल पर हंगामा भी किया. इसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीचे तीखी नोकझोंक भी हुई. हालांकि अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया.
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाता हुए कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल पर हंगामा किया. ज्यादा हंगामा बढ़ते देख पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया और मामले को शांत कराया. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि डाटा प्रदर्शित किया जा रहा है. किसी तरह की कोई बेईमानी जिला प्रशासन की तरफ से नहीं कराई जा रही है. हालांकि इससे पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित की पुलिस से तीखी बहस हुई. इस दौरान धक्का-मुक्की की नौबत तक आ गई.
लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के बीच नोकझोंक, पुलिस से हुई धक्का मुक्की
राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मतगणना स्थल पर सपा कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच नोकझोंक हुई. इस दौरान पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि प्रशासनिक अधिकारी डाटा नहीं दे रहे हैं.
मतगणना स्थल पर हंगामा की सूचना मिलने पर सीनियर अधिकारी पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया. समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित का कहना है कि समाजवादी पार्टी के नेताओं को राउंड समाप्त होने के बाद जानकारी नहीं दी जा रही है तो यह बेईमानी नहीं कराई जा रही तो और क्या हो रहा है. कम से कम राउंड के खत्म होने पर किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले इसकी तो जानकारी देनी ही चाहिए. पुलिस सपा नेताओं को अंदर नहीं जाने दे रही, यह ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव में पिछला प्रदर्शन दोहराना कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती