लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बहुप्रतीक्षित निकाय चुनाव के परिसीमन और आरक्षण की व्यवस्था चार नवंबर को घोषित (delimitation and reservation announced) की जा सकती है. जिसमें सात दिन का समय आपत्ति और सुझाव को लेकर होगा. जिसके निस्तारण के बाद 20 नवंबर को चुनाव की घोषणा की जा सकती है. 20 तक चुनाव की घोषणा उसी दशा में होगी जब निकाय के परिसीमन और आरक्षण को लेकर कोर्ट में कोई विवाद न खड़ा हो.
निकाय चुनाव नवंबर में ही घोषित होने हैं और दिसंबर में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. बीते अक्टूबर में निकायों का कार्यकाल समाप्त हो गया है. आप सभी नगर निकाय एक्सटेंशन पर चल रहे हैं. करीब डेढ़ महीने पहले परिसीमन संबंधित प्रस्ताव निकाय की ओर से स्थानीय निकाय निदेशालय को भेजे जा चुके हैं. जिनको अंतिम रूप दिया जा चुका है और बस जल्द ही आरक्षण और परिसीमन को घोषित किया जाएगा. निकाय विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने स्पष्ट कर दिया है कि केवल विस्तारित क्षेत्रों में ही परिसीमन बदलेगा. जहां भी विस्तार नहीं हुआ वह पुराने परिसीमन पर ही चुनाव होगा. इसके अलावा आरक्षण में बदलाव की संभावना है, जोकि चार नवंबर को घोषित किए जाने की पूरी उम्मीद की जा रही है. इसमें एक-दो दिन आगे भी बढ़ सकते हैं. इसके बाद में आपत्ति और सुझावों का निस्तारण अगले एक सप्ताह में कर दिया जाएगा. 18 नवंबर तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है. इसके बाद में तत्काल चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी. जिसके बाद में दिसंबर माह में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.