उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में भाजपा के 20,000 बूथ कमजोर, पार्टी ने इनको मजबूत करने के लिए बनाई खास योजना

भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विशेष प्लान तैयार किया है. इसके तहत उन बूथों पर विशेष काम किया जाएगा जिन पर भाजपा ने आज तक जीत दर्ज नहीं की है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला

By

Published : Apr 2, 2023, 5:14 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला के साथ ईटीवी भारत संवाददाता की खास बातचीत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के करीब 20,000 बूथ कमजोर माने जाते हैं और इन बूथों को मजबूत बनाने और लोकसभा चुनाव में इन बूथों पर भारतीय जनता पार्टी को जिताने की तैयारी की गई है. पार्टी नेतृत्व ने कमजोर बूथों को लेकर अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है और तमाम जिलों में पार्टी नेताओं के स्तर पर कार्यक्रम लगाकर इन बूथ संगठन को मजबूत करने की कोशिश शुरू की जा रही है. साथ ही बूथ कमेटियों में भी तेज तर्रार लोगों को शामिल किया जाएगा, जिससे बूथ स्तर पर संगठन के कामकाज तेजी से आगे बढ़ेंगे.

दरअसल भारतीय जनता पार्टी मई में प्रस्तावित नगर निकाय के चुनाव और उसके बाद 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी नेतृत्व ने तय किया है कि पार्टी की स्थिति जहां मजबूत है, वहां तो कार्यक्रम किए ही जाएंगे लेकिन, सबसे खास तैयारी उन जगहों पर की जाएगी, जहां पर भारतीय जनता पार्टी अभी पूरी तरह से मजबूत नहीं हो पाई है.

भाजपा नेतृत्व ने तय किया है कि पार्टी के प्रदेश भर में करीब 20 हजार से अधिक ऐसे भूत हैं, जहां पर बीजेपी की स्थिति काफी कमजोर है और उनको भारतीय जनता पार्टी अभी तक चुनावों में जीत नहीं पाई है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव और नगर निकाय चुनाव में इन बूथों को मजबूत करने की योजना तैयार की है. बूथ सशक्तिकरण अभियान सहित बूथ कमेटियों को मजबूत करना और प्रत्येक बूथ में 20 युवाओं की टीम खड़ी करना जैसे तमाम तरह के अभियान शुरू करने का बीजेपी नेतृत्व ने फैसला किया है.

पार्टी के नेताओं को बूथ समितियों के छोटे-छोटे कार्यक्रमों में भेजने का फैसला किया गया है. पार्टी की रीति नीति भी कमेटियों में मौजूद कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के जन कल्याणकारी कामकाज और पूर्ववर्ती सरकारों के कामकाज से तुलनात्मक अध्ययन करते हुए जनता को भी जानकारी दी जाएगी कि भारतीय जनता पार्टी सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर आगे बढ़ रही है और बीजेपी जनता के हितों के लिए काम कर रही है. बीजेपी स्थानीय स्तर पर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता को यह बताने का काम करेगी. सरकार की उपलब्धियों को भी जन-जन को बताने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे और पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के दौरे भी बूथ स्तर तक लगाए जाने की प्लानिंग की गई है.

बूथ समितियों को मजबूत करते हुए चुनाव में वोटरों को बूथ तक ले जाने में बीजेपी सफल हो और इसका फायदा चुनाव में भाजपा को मिल सकेगा. बीजेपी ने तय किया है कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों सांसद विधायकों के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों के दौरे भी बूथ स्तर तक लगाए जाएंगे, जिससे एक अच्छा संदेश जाएगा कि बीजेपी बूथ स्तर तक काम करने वाली पार्टी है. इसके अनुसार ही बीजेपी अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला कहते हैं कि बीजेपी हमेशा से संगठन के कामकाज को निचले स्तर तक ले जाने का काम करती रही है. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जहां पर कमजोर रही है या जो बूथ भारतीय जनता पार्टी अभी तक जीतने में असफल रही है, उन सभी बूथों को मजबूत करने की तैयारी की गई है और पार्टी के बड़े नेताओं के वहां पर कार्यक्रम लगाकर बूथ समितियों को सक्रिय करते हुए उन्हें मजबूत किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद सुलतानपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 40 पर मुकदमा, 30 मार्च को हुई थी घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details