लखनऊ: नगर निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन से ठीक एक दिन पहले रविवार को कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न नगर निगम के लिए महापौर पद के उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने आठ स्थानों के लिए महापौर के नामों का ऐलान किया है. हालांकि अभी लखनऊ सीट पर पार्टी का महापौर प्रत्याशी कौन होगा, पार्टी अभी तय नहीं कर पाई है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने रविवार को आठ महापौर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इनमें पार्टी ने मथुरा_वृंदावन के लिए राजकुमार रावत को प्रत्याशी बनाया है. आगरा सीट पर लता कुमारी को मौका दिया गया है. फिरोजाबाद सीट से नुजहत अंसारी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी होंगी. इसके अलावा नगर निगम बरेली सीट पर डॉ. कुलभूषण त्रिपाठी, शाहजहांपुर से निकहत इकबाल को प्रत्याशी बनाया गया है.
सहारनपुर सीट से प्रदीप वर्मा, मेरठ सीट से नसीम कुरैशी और मुरादाबाद सीट से रिजवान कुरैशी पर पार्टी ने दांव खेला है. पार्टी को उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में उम्मीदवार उम्मीद के मुताबिक बेहतर प्रदर्शन करेंगे और जीत कर आएंगे. पार्टी के नेताओं का कहना है कि लखनऊ की सीट पर महापौर प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कई नामों पर मंथन चल रहा है. सभी अच्छे दावेदार हैं. उन्हीं में से किसी एक को मौका दिया जाएगा. जल्द ही लखनऊ के महापौर प्रत्याशी की भी घोषणा कर दी जाएगी.
बता दें कि अभी तक आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने लखनऊ सीट पर अपने महापौर प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से अंजू भट्ट को मौका दिया गया है जबकि बहुजन समाज पार्टी ने मुस्लिम ट्रंप कार्ड खेलते हुए शाहीन बानो को प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से वंदना मिश्रा को टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः समाजवादी पार्टी का एक नेता सिर्फ आधे घंटे के लिए ही बन पाया जिलाध्यक्ष, जानें कैसे