लखनऊ:आज बुधवार को लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पेश की जाने वाली झांकी को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. उन्होंने बताया कि इस बार झांकी की थीम 'चलो दुनिया को स्वर्ग बनाएं हम, प्रेम से और प्यार से' रखी जाएगी.
विश्व एकता का संदेश देगी सिटी मांटेसरी स्कूल की झांकी सिटी मांटेसरी स्कूल आगामी गणतंत्र दिवस परेड में 'चलो दुनिया को स्वर्ग बनाएं हम, प्रेम से और प्यार से' विषय पर झांकी प्रस्तुत करेगा. इस झांकी के माध्यम से सीएमएस समाज में सर्वधर्म समभाव, विश्व एकता एवं विश्व शांति की भावना को जनमानस तक पहुंचाना चाहता है और साथ ही वसुधा को अपने परिवारस्वरूप मानते हुए सारी मानव जाति से प्रेम एवं सेवा का संदेश देगी. सीएमएस कि यह झांकी जनमानस को सर्वधर्म समभाव, वसुधैव कुटुंबकम एवं जय जगत का संदेश देगी. साथ ही विश्व समाज में एकता एवं शांति स्थापना की अपील करेगी.सीएमएस के संस्थापक डॉक्टर जगदीश गांधी ने बताया कि झांकी में यह दर्शाया जाएगा कि सभी धर्मों का स्रोत एक परमात्मा है और सभी पवित्र पुस्तकें अलग-अलग समय पर दिव्य अवतारों के माध्यम से एक ही ईश्वर द्वारा प्रकट की गई हैं, जिनका उद्देश्य मानव जाति को शिक्षित करना रहा है. लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली झांकी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. गणतंत्र दिवस पर सिटी मांटेसरी स्कूल द्वारा प्रतिवर्ष झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं जोकि बहुत ही आकर्षक व सामाजिक संदेश देती हैं.