उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...तो इस वजह से दोबारा खोला गया सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, कल हुआ था सील - lucknow news

राजधानी के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की स्टेशन रोड शाखा को शुक्रवार देर शाम सील किया गया था. कुछ घंटों बाद ही शनिवार सुबह स्कूल खोल दिया गया. दावा है कि स्कूल को परीक्षाओं के लिए खोला गया. उधर, स्कूल की दूसरी शाखाओं में दाखिले की प्रक्रिया और छोटे-छोटे बच्चों के साक्षात्कार हो रहे हैं. जिला प्रशासन की नोटिस, उसके बाद की कार्रवाई और स्कूल प्रशासन के इस रवैये से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल

By

Published : Apr 10, 2021, 2:51 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की स्टेशन रोड शाखा को शुक्रवार देर शाम सील किया गया था. कोविड प्रोटोकॉल का पालन न किए जाने के चलते यह कार्रवाई की गई ती, लेकिन इस कार्रवाई के कुछ घंटों बाद ही स्कूल खोल दिया गया. सुबह सात बजे खुद जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल खुलवाया.

... तो इसलिए खोला गया स्कूल
बता दें कि शुक्रवार शाम को जिला प्रशासन ने सीएमएस के खिलाफ कार्रवाई की थी. प्रशासन की मानें तो स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं. शुक्रवार देर शाम स्कूल के प्रबंधक डॉ. जगदीश गांधी को सौंपे गए नोटिस में यह लिखा हुआ था कि अग्रिम आदेशों तक स्कूल नहीं खुलेगा, लेकिन अगर प्रैक्टिकल या कोई दूसरी परीक्षाएं होती हैं तो वह जिला विद्यालय निरीक्षक की देखरेख में कराई जा सकेंगी. स्कूल के जनसम्पर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के चलते शनिवार सुबह स्कूल खोला गया. जिला विद्यालय निरीक्षक भी स्कूल में मौजूद रहे.

स्कूल के खिलाफ आई हैं कई शिकायतें
राजधानी में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की करीब 18 शाखाएं हैं. हजारों की संख्या में बच्चे 9वीं से 12वीं कक्षाओं में पढ़ रहे हैं. इनको लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. अभिभावकों और छात्रों का आरोप है कि स्कूल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. स्कूल प्रशासन अपनी मनमानी के चलते बच्चों की जान जोखिम में डालने में लगा है. आलम यह कि अभिभावकों पर दबाव बनाकर बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है. ऐसे से कई प्रकरण सामने आने के बाद डीआईओएस ने स्कूल प्रशासन को नोटिस भी जारी किए हैं.

इसे भी पढ़ें:-कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन, लखनऊ में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल सील

वीडियो ने किया खुलासा
सीएमएस प्रशासन पर आरोप तो लगातार लग रहे थे, लेकिन बीते दिनों सामने आए एक वीडियो ने इन पर मुहर लगा दी. यह वीडियो स्कूल की गोमतीनगर शाखा का बताया जा रहा है. इस वीडियो में स्कूल की एक कक्षा में बच्चे एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन होता साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है.

दाखिले के लिए नर्सरी के बच्चों के इंटरव्यू
सीएमएस की गोमतीनगर शाखा में शनिवार को प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं में दाखिले के लिए साक्षात्कार कराए जा रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है. जिला प्रशासन की नोटिस, उसके बाद की कार्रवाई और स्कूल प्रशासन के इस रवैये से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details