उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ दुबग्गा डिपो में खड़ी सीएनजी सिटी बस में लगी आग, दो अन्य बसें क्षतिग्रस्त - CNG City Bus

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के दुबग्गा डिपो में गुरुवार तड़के एक सीएनजी बस धू धू कर जल गई. इसके पहले की फायर टीम मौके पर पहुंचती दो और बसें आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 4:15 PM IST

लखनऊ दुबग्गा डिपो में खड़ी सीएनजी सिटी बस में लगी आग.

लखनऊ : लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के दुबग्गा डिपो में गुरुवार तड़के सीएनजी बस में आग लग गई. देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई. बस में लगी आग की चपेट में आकर दो और बसें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच दुबग्गा डिपो के एआरएम को सौंपी गई है.

लखनऊ दुबग्गा डिपो में जली बस.
लखनऊ महानगर में यात्रियों की सुविधा के लिए सीएनजी बसों के साथ ही इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन होता है. सुबह छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक यात्रियों को सिटी बसें उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं, लेकिन अपनी आयु पूरी करने के बावजूद सड़कों पर दौड़ रहीं सीएनजी सिटी बसें अब खड़े-खड़े ही जलकर खाक होने लगी हैं. गुरुवार तड़के तकरीबन 3:30 बजे से चार बजे के बीच दुबग्गा डिपो की सीएनजी बस (यूपी32 सीजेड 7163) पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस बस में लगी आग की चपेट में आने से दो और सीएनजी बसें (यूपी 32 सीजेड 7552 और यूपी 32 सीजेड 7001) क्षतिग्रस्त हो गईं. डिपो के अंदर खड़ी बस में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचती और आग पर काबू पाती तब तक बस चलकर पूरी तरह खाक हो गई. दो अन्य बसों को आग अपनी चपेट में ले पाती इससे पहले ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. जिससे उन दो बसों में कम नुकसान हुआ है. कुल मिलाकर आग लगने की घटना से लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट को कई लाख का घाटा हो गया है. इतना ही नहीं पहले से ही कम संख्या में चल रहीं सिटी बसों में से अब एक और बस कम हो गई है.
लखनऊ दुबग्गा डिपो में जली बसें.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि बस में आग लगने का करण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस पूरे मामले की जांच दुबग्गा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज शर्मा को सौंप दी गई है. मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद वह अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. जांच रिपोर्ट में ही पता चलेगा कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या वजह कोई और रही. कुल मिलाकर आग लगने की घटना से हमें तो नुकसान हुआ ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details