राज्यसभा से भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल, CM योगी ने PM मोदी और अमित शाह को दी बधाई - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
नागरिकता संशोधन विधेयक, लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी पास हो गया है. लोकसभा में इस बिल के समर्थन में 125 मत पड़े , वहीं इसके विपक्ष में कुल 105 वोट पड़े. अब नागरिकता विधेयक को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है. इसी को लेकर सीएम योगी ने पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई भी दी है.
नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने पर सीएम योगी ने मोदी-शाह को दी बधाई
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा व राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित हो जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि संसद द्वारा पारित इस विधेयक का लाभ पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से वर्षों से आने वाले शरणार्थियों को मिलेगा.