उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Citizen Facilitation Day पर हुई सुनवाई में मंडलायुक्त ने पकड़ी लापरवाही, कई बाबुओं पर हुई कार्रवाई - एलडीए के चार बाबुओं को प्रतिकूल प्रविष्ट

नागरिक सुविधा दिवस में सुनवाई के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के चार कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब ने प्रतिकूल प्रविष्ट दी है. साथ ही मोहनलालगंज के ग्राम-भटपुरा के कानूनगो हरिन्दर कुमार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश एसडीएम मोहनलालगंज को दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 4:34 PM IST

लखनऊ : नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन लखनऊ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की कई कमियां सामने आने के बाद मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब ने सख्त कार्रवाई की है. लापरवाही उजागर होने पर डॉ. जैकब ने प्राधिकरण के अभियंत्रण खण्ड-2 में तैनात अवर अभियंता एसके सिंह, जानकीपुरम योजना के अनुभाग अधिकारी वीरेन्द्र यादव, कनिष्ठ लिपिक अमित श्रीवास्तव एवं व्यावसायिक सेल में तैनात कनिष्ठ लिपिक राजीव गौड़ को कड़ी फटकार लगाते हुए चारों को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी. इसके अलावा निलम्बित चल रहे कनिष्ठ लिपिक राजीव दिग्वे की एक अन्य प्रकरण में लापरवाही पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने अतिरिक्त चार्जशीट देने के निर्देश जारी किए. इसके अलावा मोहनलालगंज के ग्राम-भटपुरा के कानूनगो हरिन्दर कुमार के खिलाफ एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ, जिस पर मंडलायुक्त ने एसडीएम मोहनलालगंज से फोन पर वार्ता करके कानूनगो के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए.

Citizen Facilitation Day पर हुई सुनवाई में पकड़ी लापरवाही, कई बाबुओं पर हुई कार्रवाई.



लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जनता से जुड़े प्रकरणों को बेवजह लंबित रखा तो सम्बंधित के खिलाफ सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने नागरिक सुविधा दिवस में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों और प्रार्थना प़त्रों की विभागवार सूची तैयार कराई जाए. इसके साथ ही समस्त प्रार्थना पत्रों का ससमय निस्तारण करते हुए इसका फीडबैक उनके समक्ष उपलब्ध कराया जाए.

Citizen Facilitation Day पर हुई सुनवाई में पकड़ी लापरवाही, कई बाबुओं पर हुई कार्रवाई.

लखनऊ विकास प्राधिकरण में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विशेषकर एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं/विभागों की सहभागिता वाले प्रकरणों को संयुक्त टीम बना कर निस्तारण कराया जा रहा है. जिलाधिकारी सूर्य कुमार गंगवार ने बताया कि नागरिक सुविधा दिवस के माध्यम से हमारा प्रयास है कि लोगों को अपनी समस्याओं के लिए बार-बार चक्कर न काटने पड़ें और एक बार में ही उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए. इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण-62, जिला प्रशासन-04, पुलिस-02, नगर निगम-08, जलकल विभाग-01, लोक निर्माण विभाग-01, यातायात विभाग-01, शिक्षा विभाग की 01 मिली.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : दुकान से सामान लेने गई युवती लापता, पिता ने युवक पर अगवा करने का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details