उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Citizen Facilitation Day : लेखपाल की शिकायत पर भड़कीं कमिश्नर, नगर आयुक्त से कहा- जांच कर दर्ज कराएं एफआईआर - लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब

लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से आयोजित नागरिक सुविधा दिवस (Citizen Facilitation Day) में सुनवाई के दौरान कमिश्नर रोशन जैकब ने मातहतों का आड़े हाथों लिया. फरियादी की शिकायत पर एक लेखपाल को कड़ी फटकार लगाई और नगर आयुक्त से जांच करने को कहा.

c
c

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 8:47 AM IST

लखनऊ : गोमतीनगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) कार्यालय में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया. इसमें कमिश्नर लखनऊ रोशन जैकब ने लोगों की समस्याएं सुनीं और सबंधित अधिकारियों को समय रहते समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए. नागरिक सुविधा दिवस में पहुंचे शेर अली ने नगर निगम के लेखपाल लाल बहादुर पर कई गंभीर आरोप लगाए. आरोपों का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर ने नगर आयुक्त को जांच कराने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने कहा कि अगर जांच में आरोप सही पाये जाते हैं तो लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाए और एफआईआर भी दर्ज कराई जाए.

नागरिक सुविधा दिवस में लोगों की समस्याएं सुनतीं कमिश्नर रोशन जैकब.


गोमतीनगर विपुलखंड के एक आवासीय प्लाॅट पर अवैध रूप से रेस्त्रां चलाने की शिकायत पर कमिश्नर ने एलडीए, नगर निगम व पुलिस विभाग की टीम को मौके पर जाकर कार्रवाई करते हुए समस्या हल कराने के निर्देश दिए. जनसुनवाई के दौरान तीन ऐसे फरियादी भी पहुंचे जिनके द्वारा पहले भी शिकायत करते हुए प्रार्थना पत्र दिया गए थे. फरियादियों का कहना था कि शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ है. इस पर कमिश्नर ने समस्त विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए जन सामान्य की समस्याओं का समय सीमा मे निस्तारण करने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने कहा कि आम जन की शिकायतों के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सम्बंधित को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी जाएगी.



जानकीपुरम के लोगों ने प्राइमरी स्कूल के पास अवैध कब्जे शिकायत की. शिकायत पर वीसी एलडीए इन्द्रमणि त्रिपाठी ने प्रवर्तन जोन-पांच की जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंता को मौके का निरीक्षण करके तीन दिन में कब्जा हटाने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने कहा कि लखनऊ में रहने वाले लोगों को दिन-प्रतिदिन जीवन से जुड़ी समस्याओं जैसे बिजली, पानी, सड़क, निर्माण, जल निकासी, यातायात, परिवहन व प्रदूषण का सामना करना पड़ता है. सरकार द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु प्रबन्ध किए गए हैं. इन समस्याओं से संबंधित विभाीय स्तर पर लापरवाही बरती गई तो सबंधिक अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.




यह भी पढ़ें : Citizen Facilitation Day पर हुई सुनवाई में मंडलायुक्त ने पकड़ी लापरवाही, कई बाबुओं पर हुई कार्रवाई

LDA Sealed Marriage Lawn : सहालग के सीजन में मैरिज लॉन एलडीए ने किया सील, कई समारोहों के आयोजन पर संकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details