लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) लखनऊ इकाई द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के तहत लोगों को फिटनेस, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को एक रैली निकाली गई.
यह रैली एयरपोर्ट परिसर में स्थित सीआईएसएफ भवन से शुरू होकर कानपुर रोड तक निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के महिला व पुरुष जवानों ने हिस्सा लिया. रैली की शुरुआत सीनियर कमांडेंट पीपी सिंह द्वारा झंडी दिखाकर की गई.
बता दें कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अपनी सुरक्षा ड्यूटी के साथ ही सामाजिक दायित्व के सरोकार का निर्वाहन बखूबी समय-समय पर करता रहता है. पूर्व में भी लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों द्वारा योगा दिवस के अवसर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया और इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया गया था.