लखनऊ :राजधानी आए बिहार एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ दारोगा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दारोगा की कार को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित लुलु माल के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी, वहीं उनके साथी दारोगा गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल साथी को अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात कंटेनर की शिनाख्त में लगी हुई है.
बुधवार को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के अंतर्गत लूलू माल के पास एक जवान की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मऊ के मझवारा गांव निवासी सरवर खान मौजूदा समय में बिहार एयरपोर्ट पर तैनात थे. दामाद आरिफ के मुताबिक़, सोमवार सुबह वह अपने साथी दारोगा राकेश मौर्य के साथ लखनऊ कार से आए हुए थे. बुधवार को उनको घर जाना था. लुलु मॉल के पास वह कार से निकलकर सड़क पर खड़े हुए थे. इसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात कंटेनर ने उनको व उनकी कार को टक्कर मार दी. हादसे में दारोगा सरवर की मौत हो गई, वहीं साथी दारोगा राकेश गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक दारोगा के परिवार में पत्नी समीना बेगम और तीन बच्चे हैं.
एडीसीपी साउथ मनीषा सिंह के मुताबिक, बिहार एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ दारोगा अपने एक साथी के साथ सोमवार को लखनऊ आए हुए थे और बुधवार रात वह वापस जा रहे थे, तभी शहीद पथ पर एक अज्ञात कंटेनर की टक्कर से दारोगा की मौत हो गई और उनका साथी घायल हो गया है. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कंटेनर की पहचान करने में लगी है.