लखनऊ: राजधानी से पटना जा रहे युवक के पास से सीआईएसफ ने 25 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं. सेना ने युवक और रुपयों को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है. यह सफलता सीआईएसफ को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान मिली थी.
25 लाख नकद ले जा रहे युवक को सीआईएसफ ने दबोचा - cisf arrested youth for carrying 25 lakh rupees in cash
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से लखनऊ से पटना जा रहे युवक के पास से सीआईएसएफ ने 25 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं. युवक को कैश सहित आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है.
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट.
25 लाख रुपए नकद ले जा रहे युवक को सीआईएसफ ने दबोचा.
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से लखनऊ से पटना जा रहे सुमन नाम के यात्री की बैगेज तलाशी के दौरान बैग के अंदर नकद 25 लाख रुपए मिले. रुपयों के बारे में पूछताछ करने पर उक्त युवक कोई जानकारी नहीं दे सका. इसके बाद सीआईएसएफ ने सुमन को कैश सहित आयकर विभाग के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें:-पहले से ही मिल रही थीं धमकियां, आज फेंक दिया बम