लखनऊ : 12 जनवरी सन 1863 को स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था. इस दिन को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर लखनऊ जू का लुत्फ उठाने आए युवाओं से ईटीवी भारत की टीम ने यूपी विधानसभा चुनाव-2022 से जुड़े तमाम मुद्दों पर राय जानी.
बातचीत के दौरान ईटीवी भारत की टीम को युवाओं ने बताया कि उन्हें युवाओं के हित की सोच रखने वाली सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा और खेल के जुड़े अवसर पैदा करने चाहिए.