उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धूम-धाम से मनाया गया क्रिसमस-डे, चर्चों पर सुबह से ही उमड़ी रही भीड़

पूरे प्रदेश में 25 दिसम्बर को क्रिसमस-डे बड़ी धुमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने गिरिजाघरों में पहुंच कर मोमबत्तियां जलाईं और प्रार्थना सभाओं में शिरकत की.

etv bharat
धूम-धाम से मनाया गया क्रिसमस-डे.

By

Published : Dec 26, 2019, 6:12 AM IST

लखनऊ: 25 दिसम्बर के मौके पर पूरे देश भर में क्रिसमस का पर्व मनाया गया. उसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कानपुर, बाराबंकी और बहराइच में भी क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया. बुधवार को सुबह से ही मसीह समाज के लोग चर्चों पर क्रिसमस की आराधना के लिए पहुंच गए. वहीं क्रिसमस के खास मौके को लेकर चर्चों को दुल्हन की तरह सजाया गया.

धूम-धाम से मनाया गया क्रिसमस-डे.

कानपुर में मनाया गया क्रिसमस का पर्व

जिले के 103 वर्ष पुराने एलएलजेएम मैथोडिस्ट चर्च में बुधवार की सुबह क्रिसमस की आराधना चर्च के प्रीस्ट के द्वारा शुरू की गई. इस दौरान काफी संख्या में मसीह समाज के लोगों ने बच्चों के साथ चर्च पहुंचकर यीशु के जन्मदिवस पर अराधना की. यहां चर्च को बहुत ही खूबसूरत तरह से सजाया गया था.

बाराबंकी में लोगों ने गाए प्रभु यीशु के गीत

प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस पर जिले के गिरजाघरों में जबरदस्त जश्न मनाया गया. लोगों ने गिरिजाघरों में पहुंच कर मोमबत्तियां जलाईं और प्रार्थना सभाओं में शिरकत की. गिरजाघरों को दुल्हन की तरह सजाया गया. इस मौके पर गिरजाघरों में लोगों ने प्रभु यीशु के गीत भी गाए.

बहराइच में स्कली बच्चों को सैंटा क्लॉज ने भेंट किया उपहार

जिले में ईसाई धर्म के प्रवर्तक प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन क्रिसमस डे के रूप में मनाया गया. इस मौके पर गिरजाघरों में प्रार्थना सभाएं हुईं, जबकि स्कूलों में सैंटा क्लॉज ने बच्चों को उपहार भेंट किया. हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट ने मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में बच्चों को खिलौने मिठाइयां और अन्य उपहार भेंट किया.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ में प्रधानमंत्री ने किया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details