उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्रिश्चियन परिवारों में शुरू हुआ 40 दिनों का उपवास

लखनऊ में क्रिश्चियन परिवारों में 40 दिन का उपवास शुरू हो गया है. 40 दिनों तक ईसाई समुदाय के लोग उपवास रखेंगे साथ ही चर्चों में प्रार्थना सभाएं होंगी. उपवास के पहले दिन को ऐश बुधवार कहा जाता है.

By

Published : Feb 18, 2021, 7:25 AM IST

17 फरवरी से प्रार्थना और उपवास शुरू
17 फरवरी से प्रार्थना और उपवास शुरू

लखनऊ: क्रिश्चियन परिवारों में बुधवार से 40 दिन का उपवास शुरू हो गया है. अब अगले 40 दिनों तक ईसाई समुदाय के लोग उपवास रखेंगे और चर्चों में प्रार्थना सभाएं होंगी. उपवास के पहले दिन को ऐश बुधवार कहा जाता है.

चर्च के पादरी मोर्रिस ने दी जानकारी

अलीगंज स्थित असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च के पादरी मोर्रिस ने बताया कि 17 फरवरी से प्रार्थना और उपवास शुरू हो गया है. 40 दिनों तक मसीही लोग उपवास करेंगे. इस दौरान प्रस्तुत गीत लोगों को परमेश्वर की उपस्थिति का एहसास करवाएगा. वहीं पहली उपवास की प्रार्थना सभा अलीगंज चर्च में हुई.

पादरी मोर्रिस कुमार नें बताया कि ऐश बुधवार की आराधना में एक विशेष गीत 'अब्बा' यूटूब चैनल टैबर्नैकल ए.बी.सी चर्च, अलीगंज में लांच किया गया. इस गीत को उन्होंने खुद लिखा है और अर्पण ने संगीत दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details