लखनऊः थाना निगोहां के गौतमखेड़ा गांव के ग्राम प्रधान के परिवार के घर बदमाशों ने कमरों में सो रहे परिवार को बाहर से कुंडी लगाकर बंधक बना लिया. इसके बाद आलमारी और बक्से के ताले तोड़कर करीब एक लाख के जेवरात उठा ले गए. सुबह जब परिवार उठा तो वह अपने को बंद पाया. फिर अलग रह रहे भांजे को कॉल किया तो भांजे का कमरा भी बाहर से बन्द मिला. किसी तरह भांजे ने खिड़की से कमरे की कुंडी खोली और कमरों में बंधक पड़े परिवार को बाहर निकाला.
प्रधान के घर बदमाशों का धावा, परिजनों को कमरे में बंद कर की चोरी - लखनऊ क्राइम न्यूज
लखनऊ के निगोहा में ग्राम प्रधान के परिवार को घर में बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट की है. अलग-अलग कमरे में रखी अलमारी और बक्से के ताले तोड़कर करीब एक लाख के जेवर उड़ा ले गए.
गौतम खेड़ा गांव के ग्राम प्रधान नवनीत सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ लखनऊ स्तिथ मकान में थे. गांव में उनके भाई प्रदीप सिंह और परिवार के लोग थे. रविवार रात रोज की तरह भाई प्रदीप और परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. देर रात बेखौफ बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोला और सो रहे परिवारीजनोंं के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया.
सुबह किसी तरह बाहर निकलने परिजनों ने घर का सारा सामान बिखरा देख निगोहां पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं सूचना पर एसपी ग्रामीण और निगोहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. डॉग स्क्वायड तथा फिंगर प्रिंट्स दस्ते को मौके पर बुलाया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.