चितौड़गढ़. जिले में गोवंश को बचाने के प्रयास में एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई. गाड़ी में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा हादसा चित्तौड़गढ़ से कोटा जाने वाले मार्ग पर स्थित काटूंदा मोड़ के समीप 1 गोवंश सड़क के बीच में आने से हुआ. गोवंश को बचाने के प्रयास में चालक ने गाड़ी एक तरफ लेना चाहा, इसी दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर कर पलटी खाते हुए सड़क के नीचे जा गिरी. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही 9 लोग घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाड़ी में सवार सभी लोग गुजरात के गांधीनगर से यूपी के अंबेडकर नगर जा रहे थे. हादसे में बोलेरो चालक सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में घायल और मृतक सभी उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं.
पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ में प्रभारी मंत्री ने की जनसुवाई, दिए जांच के आदेश
उधर हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने घटनाक्रम का जायजा लिया. घायलों को चितौड़गढ़ के सांवलिया चिकित्सालय लाया गया जहां घायलों का इलाज जारी है. घायलों में बच्चा भी शामिल है.