उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 अक्टूबर से फिर संचालित होगी चित्रकूट एक्सप्रेस, इस रूट के यात्रियों को होगी सहूलियत

राजधानी लखनऊ से जबलपुर जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस का पांच अक्टूबर से एक बार फिर संचालन शुरू कर दिया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक ट्रेन संख्या 05205 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर चित्रकूट स्पेशल ट्रेन पांच अक्टूबर से हर रोज चलेगी.

lucknow news
5 अक्टूबर से फिर संचालित होगी चित्रकूट एक्सप्रेस.

By

Published : Oct 2, 2020, 2:38 AM IST

लखनऊ: कोरोना के कारण पिछले सात माह से बंद रहा चित्रकूट का रूट एक बार फिर ट्रेन से जुड़ जाएगा. भारतीय रेलवे अब इस रूट पर भी ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तैयारी कर रहा है. लॉकडाउन के कारण बंद चल रही चित्रकूट एक्सप्रेस को शीघ्र ही संचालित किया जाएगा.

चित्रकूट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन पांच अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. लखनऊ से जबलपुर जाने के लिए चित्रकूट एक्सप्रेस एकमात्र ट्रेन है. मार्च में लॉकडाउन की वजह से चित्रकूट एक्सप्रेस का संचालन बंद हो गया था. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक ट्रेन संख्या 05205 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर चित्रकूट स्पेशल ट्रेन पांच अक्टूबर से हर रोज चलेगी.

ट्रेन लखनऊ जंक्शन से शाम साढ़े पांच बजे रवाना होगी. ये ट्रेन उन्नाव, कानपुर सेन्ट्रल, घाटमपुर, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बांदा, अतर्रा, चित्रकूट, सतना, मैहर, कटनी और सिहोरा रोड होकर अगले दिन सुबह 7:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. वापसी में छह अक्टूबर से चित्रकूट स्पेशल हर रोज जबलपुर से रात 8:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:30 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास की 12 स्लीपर क्लास की 6, थर्ड एसी की दो, एसी सेकंड और एसी फर्स्ट की एक-एक बोगी लगेगी. इस ट्रेन के संचालित हो जाने से इस रूट पर जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details