लखनऊ: राजधानी के चिनहट कोतवाली इलाके में दबंगों ने एक ईसाई परिवार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि बीती रात पड़ोस के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस बारे में क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत की गई लेकिन इसके बाद भी पुलिस द्वारा दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि बाद में मामला बढ़ता देख पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
- राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में ईसाई परिवार काफी लंबे समय से रह रहा है.
- सोमवार रात पड़ोस में रहने वाले दारोगा के बेटे से पीड़ित परिवार की किसी बात को लेकर अनबन हो गई.
- इसके बाद दारोगा के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला पॉमेला पॉल के पति को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.
- इस पूरे मामले की जानकारी जब पीड़ित परिवार ने थाना कोतवाली में दी तो दबंगों ने उन्हें फिर से मारना पीटना शुरू कर दिया.
- इस घटनाक्रम की जानकारी जब एसएसपी कलानिधि नैथानी की हुई तो उन्होंने पुलिस को फटकार लगाते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.