लखनऊ:पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ की तैयारियों में लगा हुआ है, लेकिन इस बार स्कूलों में न तो बच्चे होंगे और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम. बावजूद इसके स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर है. बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना महामारी के चलते बच्चे वर्चुअली कार्यक्रम में भाग लेंगे.
राजधानी के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गौरा उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंची. यहां स्कूल में शिक्षक स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां करा रहे हैं. शिक्षकों ने बताया कि इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा, लेकिन बच्चे अपने घर से ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे.
शिक्षकों ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया. शिक्षकों का कहना है कि सभी बच्चे अपने घरों से ही यूनिफॉर्म में तैयार होकर कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही जो बच्चे कार्यक्रम में कुछ स्पीच देना चाहते हैं वो अपना वीडियो बनाकर ग्रुप में भेज सकते हैं.