लखनऊः राजधानी में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की गई है. लखनऊ के सेंट जोसेफ स्कूल की ओर से अपने सभी बच्चों को एक शपथ पत्र दिया गया. जिसमें बच्चों को ये जिम्मेदारी दी गई है कि वो अपने मम्मी पापा से शपथ पत्र को भरवाएंगे. उन्हें मतदान अवश्य करने के लिए अनुरोध करेंगे. इतना ही नहीं घर के आस-पास रहने वाले लोगों और उनके रिश्तेदारों का भी मतदान के लिए जादू करने की जिम्मेदारी दी गई है.
स्कूल के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि पश्चिम विधान सभा के राजाजीपुरम् परिक्षेत्र में बच्चों के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली में छोटे-छोटे बच्चों ने लोगों को तिरंगे के साथ मतदान महादान के शपथ पत्र के पैम्पलेट भी बांटे. बच्चों ने लोगों से चुनाव के दिन घर से निकल कर मतदान करने की अपील भी की. उन्होनें कहा कि बच्चों से बड़ा स्टार प्रचारक कोई नहीं है. इस बात को पिछले चुनावों में खुद निर्वाचन आयोग ने स्वीकार किया था. इसके पहले स्कूल की तरफ से कई बार मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसने, पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर से लेकर मंडलायुक्त रंजन कुमार तक मौजूद रहे हैं.