लखनऊः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार लगातार सावधानियां और गाइडलाइंस जारी कर रह है. लोगों को बताया जा रहा है कि वह अपने हाथों को साफ रखकर कोरोना से बच सकते हैं. इसे बताने में अब नई पीढ़ी भी पीछे नहीं है. छोटे बच्चे वीडियो बनाकर लोगों को हाथ धुलने के तरीके और उसकी महत्ता के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं.
अब तक बड़े बच्चों को सिखाते थे कि अपने हाथों को धोना क्यों जरूरी है और कैसे धोना चाहिए, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण ने बच्चों को भी स्मार्ट बना दिया है. अब वह बड़ों को सिखा रहे हैं कि वह अपने हाथ कैसे धोएं और संक्रमण से बचाव के लिए हैंड हाइजीन क्यों जरूरी है. पीजीआई रोड की सरस्वती पुरम कॉलोनी की 3 वर्ष की शताक्षी तिवारी के वीडियो में मां श्वेता तिवारी हाथ धुलना सिखाती हैं और वह बेहद खुशी से अपनी वीडियो में हाथ धोते हुए नजर भी आ रही है. बच्चों का कहना है कि बार-बार हाथ धोना और सैनिटाइज करने से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.