उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डीएम का आदेश बेअसर, ठिठुरते स्कूल पहुंचे छात्र - डीएम का आदेश बेअसर

राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी ने शीतलहर के चलते कक्षा 12 तक सभी विद्यालयों को 28 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिया था. इसके बावजूद स्कूल खुले और छात्र ठिठुरते गए.

etv bharat
ठंड में स्कूल से निकलते छात्र

By

Published : Dec 28, 2019, 10:03 PM IST

लखनऊ:डीएम के आदेश पर शीतलहर के कारण राजधानी में कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों 28 दिसंबर तक के लिए बंद किया गया था. लेकिन मडगांव थाना क्षेत्र के श्रीराम एकेडमी ने आदेश को नहीं माना. एकेडमी के छात्र ठिठुरते स्कूल गए.

मीडिया से बातचीत करते बेसिक शिक्षा अधिकारी.

छुट्टी के बावजूद स्कूल जाते दिखे बच्चे
डीएम ने 28 दिसंबर तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए थे. लेकिन श्रीराम एकेडमी शनिवार को खुला. इस मामले पर स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने नहीं आए थे. वहीं बच्चों का कहना है कि हमें 12 बजे कॉपी चेक कराने के लिए बुलाया गया था.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: लोहिया संस्थान में बनेगा 'अटल बिहारी विश्वविद्यालय' का कार्यालय

आप लोगों के माध्यम से यह खबर संज्ञान में आई है. अगर ऐसा कुछ पाया जाता है, तो उन्होंने यह कानूनी अपराध किया है, इसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.
-डॉ. अमरकान्त सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details