उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अपने हक के लिए कैंसर मरीज रहे बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर फैलाई जागरूकता! - कैंसर की बीमारी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कैंसर सरवाइवर्स के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक किया. नुक्कड़ नाटक के जरिए ये बताया कि बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी कैंसर की बीमारी हो सकती है.

कैंसर सरवाइवर्स के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक किया.

By

Published : Sep 6, 2019, 3:00 PM IST

लखनऊ:किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी और एक सहयोगी संस्था की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में बच्चों में हो रहे कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना था.

कैंसर सरवाइवर्स के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक किया.

बच्चों में भी कैंसर की बीमारी-
नुक्कड़ नाटक करने वाले कैंसर सरवाइवर्स के प्रति काम करने वाली संस्था कैनकिड्स किड्सकैन के बच्चे हैं. नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाले बच्चे भी कैंसर सर्वाइवर रहे हैं. इसलिए वह इस दर्द को समझते हैं. इस नाटक के माध्यम से लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी कैंसर की बीमारी हो सकती है. इसमें अच्छी बात यह है कि यह 70 से 90% पूरी तरह से ठीक हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- 'कैनकिड्स किड्सकैन' ने चलाया कैंसर जागरूकता अभियान, पीड़ित बच्चों ने की 'अपने हक की बात'

हमारे आसपास कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें बच्चों में हो रही बीमारी का पता नहीं चलता. इसके अलावा उन्हें अच्छी सुविधाएं नहीं मिल पाती. इसलिए कैंसर के लिए दो बातें सबसे ज्यादा जरूरी है.
- निर्भय सिंह, डिप्टी जनरल मैनेजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details