लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एम्बुलेंस सेवाएं गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों के लिए लगातार जीवनदायी साबित हो रही है. पिछले दो दिनों में राजधानी की 108 एम्बुलेंस में तीन व 102 की एक एम्बुलेंस में बच्चों का सुरक्षित जन्म हुआ है. दो बच्चों का जन्म बीते सोमवार को अलग-अलग एम्बुलेंस में हुआ. जबकि दो अन्य एम्बुलेंसों में भी इसी हफ्ते दो महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया. परिजनों ने एम्बुलेंस कर्मचारियों की कुशलता और सरकार द्वारा चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवाओं की सराहना की.
बीते सोमवार को बीकेटी क्षेत्र के तरहिया गांव में रहने वाली रिंकी (25 ) के परिजनों ने 108 नम्बर पर फोन करके एम्बुलेंस की मांग की थी. जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) अभिषेक शुक्ला और पायलट सिकन्दर कुमार कुछ ही देर में एम्बुलेंस लेकर रिंकी के घर पहुंच गए. एम्बुलेंस रिंकी व परिजनों को लेकर से अस्पताल की ओर रवाना हो गई. लेकिन बीच रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई. ऐसे में एम्बुलेंस कर्मी ईएमटी ने एम्बुलेंस को रास्ते में रोककर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. इसके बाद जच्चा-बच्चा को सीएचसी बीकेटी में भर्ती करा दिया गया. जहां डॉक्टर ने उनकी जांच कर कहा कि दोनों ही स्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ें-यूपी में हड़ताल पर एंबुलेंस कर्मी, जीवन रक्षक वाहन नहीं मिलने से मरीज परेशान
नया खेड़ा शेरपुर मऊ मलिहाबाद निवासी राजकुमारी (28) पत्नी अनिल कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार रात रात करीब एक बजे 108 सेवा में काॅल करके एम्बुलेंस बुलाई थी. 108 एम्बुलेंस के ईएमटी राहुल सिंह और पायलट अवनीश कुमार कुछ ही देर में एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंच गए. राजकुमारी और परिजनों को लेकर वह निकले ही थे. कि प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण रास्ते में ही डिलीवरी करानी पड़ी. राजकुमारी ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद जच्चा बच्चा को काकोरी सीएचसी में भर्ती कराया गया.
सावित्री (21) पत्नी अखिलेश को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने बीती रात करीब 10 बजे 108 नम्बर डायल कर एम्बुलेंस सुविधा की मांग की थी. जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मचारी ईएमटी दिनेश कुमार मौर्य व पायलट अजय वर्मा एम्बुलेंस लेकर पहुंचे और सावित्री को लेकर अस्पताल के लिए चल दिए. उन्होंने बताया कि कुछ ही दूर चलने के बाद दर्द बढ़ बढ़ने के कारण रास्ते में ही डिलीवरी करानी पड़ी और सावित्री ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद दोनों को सीएचसी काकोरी में भर्ती कराया गया.