मथुराःफिरोजाबाद के बाद जिले में रहस्यमई बुखार के चलते बच्चों की हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बच्चों की बुखार के बाद मौत हो रही है. अब तक जिले में 14 लोगों की रहस्यमई बुखार के चलते मौत बताई जा रही है. वहीं, बच्चों की मौत को लोगों ने कोरोना की तीसरी जोड़ना शुरू कर दिया है. जबकि स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों की मौत का कारण डेंगू बता रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर को अफवाह बताया है. वहीं, जनपद के जो गांव डेंगू की चपेट में आए हैं. वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम है डेरा डाले हुए हैं.
चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू और अन्य बीमारियों के चलते बच्चों की मौत हो रही है. अभी तक जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें संक्रमण नहीं पाया गया है, जांचे चल रही हैं. जिला अस्पताल मथुरा के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमन ने बताया कि बच्चों की जो मौत हो रही है, उसमें कोरोना तीसरी लहर की कोई संभावना नहीं है. बच्चों की मौत का कारण डेंगू बुखार या अन्य कारण है.