लखनऊ: बिहार और नेपाल के 10 साल से लेकर 15 साल तक के बच्चों को दास बनाकर काम लेने के लिए दिल्ली सप्लाई करने वाले आरोपी मोहम्मद अशरफ अंसारी की जमानत अर्जी को अपर सत्र न्यायाधीश पुष्कर उपाध्याय ने खारिज कर दिया है.
जमानत अर्जी के विरोध में कहा गया है कि 22 अगस्त 2022 को चिनहट पुलिस को सूचना मिली थी कि जन जागरण ट्रेवल्स की बस जो कि मोतिहारी से दिल्ली जाती है, उसके माध्यम से कुछ लोग बालकों को दास/ सेवक के रूप में दिल्ली ले जा रहे हैं. ये लोग आर्थिक लाभ प्राप्त कर अपना धंधा चलाते हैं. कहा गया कि इस सूचना पर फैजाबाद रोड पर चिनहट ओवर ब्रिज से पहले पुलिस ने बस संख्या यूपी 70- एजी 3051 को रोककर उसमें से 11 बच्चों को बरामद किया था. जिसमें से अधिकांश बच्चे 10 से 15 वर्ष की उम्र के थे. बच्चे बिहार और नेपाल के रहने वाले थे. इन बच्चों को ले जाने वाले 6 लोगों को भी पुलिस ने बस से गिरफ्तार किया था.